Bigg Boss 18: बिग बॉस से एक और एविक्शन- मुस्कान, सारा और तजिंदर में से किस पर गिरी 'Expiry Soon' की गाज? जानें

Bigg Boss 18 elimination Muskaan bamne, tajinder bagga, sara afreen eviction
X
बिग बॉस 18 में इस वीकेंड कौन होगा एलिमिनेट, जानिए।
Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18' के आने वाले एपिसोड में हेमा शर्मा के बाद एक और कंटेस्टेंट एविक्ट हो जाएगा। घरवालों को एक एक्सपायरी सून टास्क में कमजोर सदस्य को चुनना होगा जिसमें तीन कंटेस्टेंट के नाम होंगे।

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस का 18वें सीजन में रोज कोई ना कोई घमासान देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर में बने रहने के लिए सभी कंटेस्टेंट ताबड़तोड़ मेहनत कर रहे हैं। शो में करणवीर मेहरा और अविनाश के बीच तकरार है जिसेक बाद अब विवियन और चाहत भी एक-दूसरे से झगड़ते नजर आए। बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में एविक्शन को लेकर भी अपडेट है। इस वीकेंड कौन एलिमिनेट होने वाला है यहां जानें।

लेटेस्ट प्रोमो
बीते एपिसोड में देखा गया था कि कैसे अविनाश और अरफीन को घरवालों को राशन के बदले उनकी पसंदीदा चीजें कुर्बान करनी थीं। ईशा ने अपनी मां की शॉल कुर्बान की और शिल्पा ने को अपने पति और बच्चे के फोटो को डंप कर राशन का सामान कलेक्ट किया। वहीं अब आगे एविक्शन का सिलसिला देखा जाएगा।

कौन होगा एविक्ट
लेटेस्ट प्रोमो में बिग बॉस लिविंग हॉल में बुलाकर सभी कंटेस्टेंट को एक्सपायरी सून टास्क देते हैं जिसमें तीन कंटेस्टेंट में से किसी एक की एक्सपाइरी डेट बताने को कहते हैं। इस दौरान सारा, तजिंदर और मुस्कान बामने में से किसी एक का टाइम एक्सपायर होने वाला है। ऐसे में घरवाले किसे एविक्ट करना चाहते हैं वे उन तीनों में से चुनकर उनके माथे पर गेट आउट का स्टीकर चिपकाते हैं।

मुस्कान बामने, सारा आफरीन खान और तजिंदर बग्गा में से किसी की एक्सपायरी डेट सामने है और कौन इस वीकेंड पर एविक्ट होने वाला है, ये देखना दिलचस्प होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story