Aashiqui 3: बोल्डनेस की वजह से 'आशिकी 3' से Out हुईं तृप्ति डिमरी? अनुराग बसु ने किया खुलासा

Anurag Basu Reacts To reports Of Triptii Dimri being dropped For Aashiqui 3 for Bold image
X
आशिकी 3 को अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं।
Aashiqui 3: आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया था। लेकिन खबरें हैं कि पिछली फिल्मों में उनके बोल्ड किरदारों की वजह से उन्हें अब फिल्म से निकाल दिया गया है। सच क्या है इसका खुलासा अनुराग बसु ने किया है।

Triptii Dimri dropped from Aashiqui 3: इन दिनों बॉलिवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी सुर्खियों में बनी हुई हैं। वजह है अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म 'आशिकी 3' की कास्टिंग। फिल्म से तृप्ति डिमरी को निकाले जाने की खबरें सामने आ रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तृप्ति ने अपनी पिछली फिल्मों में बोल्ड सीन्स देकर जो इमेज बनाई है उसकी वजह से 'आशिकी 3' में उनकी कास्टिंग नहीं की जा रही। लेकिन अब इस फिल्म को बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग बसु ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच का खुलासा किया है।

क्यों आशिकी 3 से निकाली गईं तृप्ति
'एनिमल' और 'बैड न्यूज' जैसी फिल्मों में अपने बोल्ड किरदारों के चलते तृप्ति डिमरी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति की कास्टिंग की खबरें थीं। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि तृप्ति को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 'आशिकी-3' के लिए मेकर्स को एक मासूम चेहरे की तलाश है जो इसकी लीड के लिए फिट बैठ सके। लेकिन तृप्ति डिमरी रोल के लिए फिट नहीं बैठ पा रही थीं। इसपर अनुराग बसु ने सच बताते हुए इस खबर को झूठ बताया है।

ये भी पढ़ें- Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन की 'आशिकी 3' से तृप्ति डिमरी Out! ठंडे बस्ते में गई फिल्म? जानिए वजह

क्या बोले अनुराग बसु
हाल ही में मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या लीड एक्ट्रेस के मासूम चहरे की डिमांड के चलते तृप्ति डिमरी को निकाला गया है। इस पर अनुराग बसु ने कहा कि 'यह सच नहीं है, और तृप्ति को भी यह बात पता है'। अनुराग बसु के रिएक्शन के बाद ये साफ हो गया है कि बोल्डनेस की वजह से एक्ट्रेस को बाहर नहीं किया है। लेकिन असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' एक्टर फहाद फासिल करेंगे बॉलीवुड डेब्यू!: इम्तियाज अली की फिल्म में तृप्ति डिमरी संग जमेगी जोड़ी

तृप्ति डिमरी का वर्क फ्रंट
बता दें, तृप्ति को बुलबुल, कला और लैला-मजनू जैसी फिल्मों में उनके सादगी भरे अंदाज के लिए खूब पसंद किया गया है। वर्क फ्रेंट की बात करें, तो साल 2024 में तृप्ति को कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूल भुलैया 3 और राजकुमार राव के साथ विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया है। खबरें हैं कि उन्हें धर्मा प्रोडक्शन्स की धड़क 2 में देखा जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story