प्रेम-राही की जिंदगी में आएगा बड़ा तूफान: अपने बिछाए जाल से कोठारी परिवार को बर्बाद कर देगा मोहित

Anupama Spoiler 31 march:  Mohit will destroy the Kothari family with the trap he has laid
X
प्रेम-राही की जिंदगी में आएगा बड़ा तूफान
Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां मोहित प्रेम को अपने जाल में फंसाने के लिए नई चाल चलने वाला है।

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब मोहित प्रेम को अपने जाल में फंसाने के लिए नई चाल चलने वाला है, जिसकी वजह से कोठारी परिवार को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं, राघव को घर में लाने की वजह से अनुपमा को अपने ही घरवालों के ताने सुनने पड़ रहे हैं।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि कोठारी परिवार नवरात्रि की पूजा के लिए शाह हाउस आता है, जहां राघव अनुपमा के घर आ जाता है। लेकिन वह घर के बाहर पीठ फेरकर खड़ा हो जाता है। मोटी बा के पूछने पर लीला राघव को भिखारी बता देती हैं। तभी राघव वहां से जाने लगता है, जिसे देख मोटी बा उसे रुकने के लिए कहती हैं, लेकिन राघव वहां से चला जाता है।

मोहित चलेगा अपनी नई चाल
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि मोहित प्रेम को पार्टी देने के बहाने कैफे में लेकर आता है और उसकी ड्रिंक में नशे की दवाई मिला देता है। जिसके बाद मोहित प्रेम से पूछता है कि वह पराग और ख्याति से इतनी नफरत क्यों करता है। इसके बाद प्रेम कहता है कि उन दोनों की वजह से मेरी मां ने सुसाइड कर लिया था। इसलिए मैं इनसे नफरत करता हूं। इसके बाद प्रेम गुस्से में आकर ड्रिंक पी लेता है।

ये भी पढ़ें- Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा ने ईद पर अनाउंस की 'किस किस को प्यार करूं 2', देखें फर्स्ट लुक

ड्रिंक पीने के बाद प्रेम को नशा होने लगता है, इसलिए मोहित प्रेम को पकड़कर कैफे से बाहर ले जाने लगता है। तभी वहां दो लड़कों की बात सुनकर प्रेम उनको मारने लगता है, जिसकी कैफे में मौजूद सभी लोग वीडियो बना लेते हैं। इसके बाद मोहित प्रेम को छोड़कर कोठारी हाउस आ जाता है। जहां राही मोहित से प्रेम के बारे में पूछती है, जिस पर मोहित कहता है, "क्या प्रेम अभी तक घर नहीं आया?"

खून में लतपत घर लौटेगा प्रेम
आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, जहां प्रेम के पूरी रात घर न आने की वजह से पूरा परिवार बहुत परेशान होता है। वहीं अगली सुबह प्रेम घर आता है, लेकिन प्रेम की हालत देख सब लोग और परेशान हो जाते हैं और प्रेम पर सवालों की बौछार करने लगते हैं। जिस पर प्रेम कहता है, "मुझे नहीं पता कि मैं रात भर कहां था।" तभी राही की नजर प्रेम की शर्ट पर जाती है, जिस पर खून लगा होता है। जिसके बाद सब लोग और भी परेशान हो जाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story