Golden Globes 2025: गोल्डन ग्लोब पाने से चूकी पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट'; देखें Winner List

All We Imagine As Light Payal Kapadia Film lost Golden Globes 2025 Awards, see winner list
X
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 की विनर लिस्ट देखें
Golden Globes 2025: भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 की रेस से बाहर हो गई है। इस साल किसे-कौनसा अवॉर्ड मिला, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट।

Golden Globes 2025 Winners List: 82वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2025 का आगाज़ हो चुका है। अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन रविवार (5 जनवरी) को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में किया गया जिसमें कई हॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए। शो में कई फिल्मों और सितारों को विभिन्न कैटेगरीज में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं इस साल भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज में नॉमिनेशन मिला था। साथ ही इसकी डायरेक्टर पायल कपाड़िया को बेस्ट डायरेक्शन में नॉमिनेशन हासिल हुआ था। हालांकि 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने से चूक गई।

इस साल बेस्ट फिल्म कैटेगरी में फ्रांस की थ्रिलर मूवी 'एमिलिया पेरेज' ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड अपने नाम किया है। वहीं बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड निर्देशक बैडी कॉरबेट ने अपनी फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए पाया है। इसके अलवा कई अन्य कैटेगरीज में विनर्स के नाम घोषित किए गए। यहां देखिए लिस्ट:-

बेस्ट ड्रामा सीरीज- शोगुन

बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर्स: ब्रैडी कॉर्बेट

बेस्ट पिक्चर- ड्रामा: 'द ब्रूटलिस्ट'

बेस्ट मेल एक्टर- मोशन पिक्चर ड्रामा: एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story