पत्नी से अलग रहते हैं गोविंदा: सुनीता आहुजा का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'वो अगले जन्म में मेरा पति ना बने'

Govindas Wife Sunita Ahuja Revels they They Live Separately
X
गोविंदा और सुनीता आहुजा ने 1987 में शादी की थी।
Govinda-Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा ने शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा कि वे दोनों एक घर में साथ नहीं रहते। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे अलग घर में रहते हैं और गोविंदा अलग। जानिए पूरी बात।

Govinda-Sunita Ahuja: अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, शानदार डांस और फ्लूएंट डायलॉग डिलीवरी के लिए पसंद किए जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के लाखों दीवाने हैं। प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक, गोविंदा कभी किसी बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं रहे। उनकी पत्नी सुनीता आहुजा भी अपनी बेबाक अंदाज और ह्यूमर से लोगों का दिल जीत लेती हैं। लेकिन हाल ही में सुनीता आहुजा ने शॉकिंग खुलासा किया है कि वह और उनके पति गोविंदा के साथ एक घर में नहीं रहते।

गोविंदा को लेकर पत्नी सुनीता का शॉकिंग खुलासा
पिंकविला हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी ने खुलासा किया है कि वे ज्यादातर अलग-अलग रहते हैं। सुनीता ने कहा, "हमारे पास दो घर हैं। हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है। फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं और हम फ्लैट में रहते हैं। गोविंदा को अपनी मीटिंग्स के बाद देरी हो जाती है। उन्हें लोगों से बातचीत करना पसंद है इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा कर के साथ बैठते हैं। जबकि मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी एक साथ रहते हैं।"

ये भी पढ़ें- 'बीफ खाने वाले को बुलाया': राम मंदिर उद्घाटन में रणबीर कपूर को आमंत्रित करने पर अभिजीत भट्टाचार्य ने कसा तंज

सुनीता ने आगे बताया कि गोविंदा के पास काम की वजह से रोमांस के लिए टाइम नहीं होता। उन्होंने कहा, "मैं उनसे कह चुकी हूं कि अगले जन्म में वह मेरा पति ना ही बने। वह छुट्टियों पर नहीं जाते। मैं एक ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती हूं... सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती हूं। उन्होंने काम करने में बहुत ज्यादा समय बिताया है। मुझे एक भी उदाहरण याद नहीं, जब हम दोनों फिल्म देखने कहीं बाहर गए हों।"

40 साल से शादीशुदा है गोविंदा-सुनीता
बता दें, गोविंदा और सुनीता आहुजा को शादी के लगभग 40 साल साल होने वाले हैं। गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की थी। उस समय सुनीता महज 18 साल की थीं। कपल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story