Alia Bhatt को लेकर सौतेले भाई राहुल भट्ट ने कही बड़ी बात: बताया जीजा रणबीर कपूर के साथ कैसे हैं संबंध

Alia Bhatt stepbrother Rahul Bhatt disclosed significant revelation regarding her relationship with
X
सौतेले भाई राहुल ने आलिया को लेकर कही बड़ी बात
Rahul Bhatt: महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट एक पोडकास्ट में दिए बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस दौरान उन्होंने आलिया भट्ट और जीजा रणबीर कपूर के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बात की।

Rahul Bhatt: महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट एक पोडकास्ट में अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस पोडकास्ट में राहुल भट्ट ने आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते के साथ-साथ जीजा रणबीर कपूर के साथ अपने संबंधों पर भी खुलकर बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने आलिया और पूजा की तुलना करते हुए कहा कि मेरी सगी बहन के सामने आलिया भट्ट कुछ भी नहीं है।

दरअसल, मंगलवार 22 अप्रैल को हिंदी रस ने अपने यूट्यूब चैनल पर राहुल भट्ट के साथ बातचीत का इंटरव्यू शेयर किया। इस इंटरव्यू में राहुल ने आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, आलिया में टैलेंट है। उसके पास सब कुछ है और जब आपके पास सब कुछ होता है, तो पूरी दुनिया उसे पाने के लिए साजिश रचती है।

आगे उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से, आलिया मेरी सगी बहन पूजा के सामने आधी भी नहीं है। न ही लुक्स के मामले में, न टैलेंट और न ही सेक्सी होने के मामले में। मेरी बहन के सामने आलिया पानी कम चाय है।" इसके बाद उन्होंने कहा, "हम भाई-बहनों में सबसे टैलेंटेड और सबसे मोरालिस्टिक पूजा है।"

आलिया और रणबीर के साथ कैसे हैं संबंध
राहुल भट्ट ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए कहा, "आलिया के साथ उनका रिश्ता ऐसा नहीं है कि वह उनके घर अचानक जा सकें। मेरे और उनके बीच अच्छे संबंध हैं। वह अब एक मां हैं। वह बहुत सफल हैं और कोई भी व्यक्ति फोन उठाकर यह नहीं कह सकता कि मैं आपसे मिलने आ रहा हूं। मैंने कभी किसी को यह बात नहीं बताई। मैं एक प्रोटोकॉल बनाए रखना पसंद करता हूं। मैं उनके लिए खुश हूं। उन्हें एक अच्छा पति मिला है। वह एक अच्छी मां हैं और वह मेरी दूसरी सौतेली बहन शाहीन की बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रही हैं, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं।"

ये भी पढ़ें- Video: 32वें बर्थडे से पहले आलिया भट्ट ने पैप्स के साथ काटा केक; रणबीर ने सरेआम Kiss करके चुराई लाइमलाट

आगे उन्होंने रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा, "रणबीर कपूर आलिया की इज्जत करते हैं और राहा से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें ऐसे लोग पसंद हैं।"

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story