बॉक्स ऑफिस पर छाया अजित कुमार का जादू: 100 करोड़ से बस चंद कदम दूर 'गुड बैड अग्ली', जानें कुल कलेक्शन

Ajith kumar, trisha krishnan, arjun das movie good bad ugly box office collection
X
'गुड बैड अग्ली' के चार दिनों का कलेक्शन
Good Bad Ugly BO Collection: तमिल स्टार अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म गुड बैड अग्ली 4 दिनों में 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है। जानें फिल्म के अब तक का कलेक्शन।

Good Bad Ugly BO Collection: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुड बैड अग्ली' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।

सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को फिल्म की रिलीज का चौथा दिन था और फिल्म ने 22 करोड़ की शानदार कमाई की, जिसके साथ फिल्म अब 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 29.25 करोड़ की धुआंधार कमाई की थी।

गुड बैड अग्ली के चार दिनों का कलेक्शन-

  • पहला दिन 29.25 करोड़
  • दूसरा दिन 15 करोड़
  • तीसरा दिन 19.75 करोड़
  • चौथा दिन 22 करोड़
  • कुल कलेक्शन 86 करोड़

फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
वहीं बात करें फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की, तो फिल्म चार दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 37 करोड़ की कमाई की। वहीं फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 51 करोड़ की कमाई की थी।

दुनियाभर में फिल्म के चार दिनों का कलेक्शन-

  • पहला दिन 51 करोड़
  • दूसरा दिन 27 करोड़
  • तीसरा दिन 36.50 करोड़
  • चौथा दिन 37 करोड़

ये भी पढ़ें- दर्शकों पर छाया अजित कुमार का जादू: दूसरे दिन 'गुड बैड अग्ली' ने हथिया लिया बॉक्स ऑफिस, जानें कलेक्शन

'गुड बैड अग्ली' के बारे में
यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसे अधिक रविचंद्रन ने निर्देशित किया है। फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, जैकी श्रॉफ, प्रिया प्रकाश वरियर और सुनील जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story