पवन कल्याण की पत्नी ने मुंडवाया सिर: तिरुपति में दान किए बाल; अग्निकांड में फंसे बेटे के लिए मांगी थी मन्नत

Pawan Kalyan wife Anna Lezhneva offers hair at Tirumala for son Mark safety
X
पवन कल्याण की पत्नी ऐना लेज़नेवा ने तिरुमाला मंदिर में अपना सिर मुंडवाया।
सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना में पवन कल्याण के बेटे घायल हो गए थे जो अब स्वस्थ हो गए हैं। उनके लिए पवन कल्याण की पत्नी ऐना ने मन्नत मांगी थी जिसके चलते उन्होंने तिरुमाला मंदिर में अपने बाल दान किए।

Pawan Kalyan’s wife: साउथ अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर पवनोविच पिछले हफ्ते सिंगापुर में एक स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हो गए थे। खबर मिलते ही अभिनेता अपने बेटे को लेने सिंगापुर पहुंचे थे जो अब भारत वापस आ चुके हैं जहां शंकर का इलाज हुआ है। वहीं अब अपने बेटे के ठीक होने के बाद पवन कल्याण की पत्नी ऐना लेज़नेवा ने तिरुमाला मंदिर में सिर मुंडवाने की रस्म निभाई है।

14 अप्रैल को मंत्री की पत्नी ऐना लेज़नेवा ने तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचीं जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने भक्ति भाव से अपने बाल दान कर दिए। यह अनुष्ठान पद्मावती कल्याण कट्टा में आयोजित किया गया, जो तिरुमाला मंदिर के अंदर एक विशेष स्थान है, जहां लोग धार्मिक प्रण लेकर अपने बाल दान करते हैं। मुंडन के बाद ऐना को पूजा-अर्चना और मंदिर अनुष्ठानों में भी भाग लेते देखा गया।

ये भी पढ़ें- Pawan Kalyan: सिंगापुर के स्कूल हादसे में पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर घायल, हालत स्थिर

सिंगापुर हादसे में घायल हुआ था राजनेता का बेटा
बता दें, 8 अप्रैल को सिंगापुर के रिवर वैली रोड पर एक दुकान में आग लग गई थी जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। पवन कल्याण का 8 साल का बेटा मार्क शंकर भी इस हादसे की चपेट में आ गया था। उनके हाथ और पैर में चोटें आईं और धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ हुई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

घटना के समय पवन कल्याण आधिकारिक दौरे पर थे। वर्क कमिटमेंट को पूरा करने के बाद वह अपने बेटे के पास सिंगापुर चले गए। चिरंजीवी भी उनके साथ गए थे। हादसे में घायल बेटे की सलामती के लिए कल्याण व उनके परिवार ने मन्नत मांगी थी जिसके बाद उनकी पत्नी ऐना ने तिरुमाला मंदिर में अपने बाल अर्पित कर सिर मुंडवा लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story