Pawan Kalyan: सिंगापुर के स्कूल हादसे में पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर घायल, हालत स्थिर

Pawan Kalyan younger son Mark Shankar injured in Singapore school accident, Know how is the conditio
X
सिंगापुर हादसे में पवन कल्याण के छोटे बेटे घायल
Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर हादसे में घायल हो गए हैं। जानें कैसी है मार्क शंकर की हालत।

Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर के एक हादसे में घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद उन्हें सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह खबर सामने आते ही पवन कल्याण के प्रशंसकों और समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई।

दरअसल, मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे रिवर वैली रोड पर एक तीन मंजिला शॉपहाउस में भीषण आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग तीसरी मंजिल तक फैल गई और इसे बुझाने के लिए वॉटर जेट्स और करीब 30 मिनट का समय लगा।

ये भी पढे़ं- मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जारी हुआ जमानती वॉरंट: सैफ अली खान से जुड़े केस में आया कोर्ट का आदेश, जानें मामला

बता दें कि इस हादसे में 15 बच्चों समेत 19 लोग घायल हुए हैं, जिसमें आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे भी शामिल हैं। घटना के बाद घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैसी है मार्क शंकर की हालत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्क शंकर की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। लेकिन पूरी तरह ठीक होने में उन्हें अभी समय लगेगा। वहीं, इस हादसे की जानकारी मिलते ही जनसेना कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम जनता की नजरें अब मार्क शंकर की सेहत पर टिकी हुई हैं। हर कोई यही प्रार्थना कर रहा है कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौटें।

पार्टी ने एक्स पर किया पोस्ट
हाल ही में जन सेना पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि पवन कल्याण अपने तय कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद ही सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। पोस्ट में लिखा गया, राज्य के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के सबसे छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में आग की दुर्घटना में फंस गए। जिस स्कूल में मार्क शंकर पढ़ते थे, वहां आग लग गई। दुर्घटना में उनके हाथ-पैर घायल हो गए। इसी तरह, धुआं उनके फेफड़ों में जाने के कारण भी वह परेशानी में पड़ गए। मार्क शंकर को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज किया जा रहा है।

आगे लिखा गया कि पवन कल्याण इन दिनों अल्लूरी सीतारामराज जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने कल उस गांव के आदिवासियों से वादा किया था कि वे अराकू के निकट कुरीडी गांव का दौरा करेंगे। दौरा समाप्त करने के बाद पवन कल्याण विशाखापत्तनम पहुंचेंगे और सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्यक्रमों को शुरू करने के लिए जो व्यवस्थाएं की गई हैं, उन्हें भी पूरा किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story