Ground Zero: कश्मीर से आतंकवादियों का खातमा करेंगे इमरान हाशमी, 'ग्राउंड ज़ीरो' का ट्रेलर उड़ा देगा होश

Ground Zero: Emraan Hashmis upcoming film Ground Zero trailer release, know release date
X
ग्राउंड जीरो का ट्रेलर रिलीज
Ground Zero: इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें अभिनेता पहली बार आर्मी मैन के किरदार में नजर आ रहे हैं।  

Ground Zero: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो एक्शन और इमोशन से भरपूर है। फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है, जिसमें इमरान हाशमी पहली बार आर्मी के किरदार में नजर आ रहे हैं।

सोमवार 7 अप्रैल को फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब चैनल एक्सेल मूवीज पर जारी किया। जिसकी जानकारी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा- पहरेदारी बहुत हो गई, अब प्रहार होगा। 'ग्राउंड ज़ीरो' का ट्रेलर अब जारी हो चुका है। 'ग्राउंड ज़ीरो', 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में।

इमरान हाशमी का दमदार किरदार
फिल्म का ट्रेलर 1 मिनट 42 सेकंड का है, जिसमें जबरदस्त गोलीबारी और इमोशन देखने को मिल रहा है। ट्रेलर की शुरुआत में एक झील दिखाई जाती है और उसके बाद कंट्रोल रूम का सीन आता है, जहां कुछ जवान बैठकर आतंकवादियों की बातें सुन रहे होते हैं। इसके बाद गोलियों की आवाज सुनाई देती है।

वहीं ट्रेलर में कुछ धमाकेदार डायलॉग भी सुनने को मिलते हैं, जिसमें "पत्थर फेंकने के दिन गए, असली शोर मचाना है तो पिस्टल चलाना होगा, सच्चे मुजाहिद का एक ही वजूद, दिल में जुनून और हाथ में बंदूक। और तुझे लाया यहां तेरी मौत, फौजी। कश्मीर का बदला लेगा ग़ाज़ी।" ये डायलॉग सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।

क्या है 'ग्राउंड ज़ीरो' की कहानी
दरअसल, फिल्म की कहानी साल 2001 की सच्ची घटना पर आधारित है, जहां 70 जवानों को मार दिया गया था। फिल्म में बीएसएफ के शानदार ऑपरेशनों में से एक की कहानी दिखाई गई है। बता दें कि फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ डुबे के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढे़ं- Peddi Hindi First Glimpse: 'पेड्डी' की पहली झलक आई सामने, हाथ में बैट लिए छक्के छुड़ाते नजर आए राम चरण

फिल्म में साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा शामिल हैं। फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story