Singh Is Kinng: अक्षय कुमार के बिना नहीं बनेगी 'सिंह इज किंग 2', ये दो बड़े स्टार्स करने वाले थे रिप्लेस

Singh Is Kinng: साल 2008 में आई 'सिंह इज किंग' अभिनेता अक्षय कुमार के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इस आइकॉनिक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में अक्षय लीड में थे वहीं कैटरीना संग उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर नोट छापे थे। वहीं बीते दिनों से खबर है कि मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं इसके सीक्वल में दो बड़ी स्टार्स के नाम सामने आए थे जो अक्षय को रिप्लेस कर सकते हैं। लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी है कि 'सिंह इज किंग' का सीक्वल बिना अक्षय कुमार की परमिशन के नहीं बन सकता है।
'सिंह इज किंग' के सीक्वल की प्लानिंग
प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने हाल ही में 'सिंह इज किंग' के सीक्वल बनाने का ऐलान किया था। इस खबर से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंह इज किंग 2 में अक्षय की जगह रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ के नाम आए थे। अक्षय को रिप्लेस करने की इन खबरों से फैंस दिल निराश हो गया था। लेकिन अब नई खबरों के अनुसार, फिल्म में खिलाड़ी कुमार को रिप्लेस नहीं किया जा सकता और ना ही इसका सीक्वल उनकी परमिशन के बगैर बन सकता है।
अक्षय के बिना क्यों नहीं बना पाएगी फिल्म?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार के पास 'सिंह इज़ किंग' का 50 प्रतिशत आईपी यानी इंटलैक्चुयल प्रॉपर्टी है। जिसका मतलब है कि अक्षय के इन्वॉल्व हुए बिना इस फिल्म का सीक्वल नहीं बन सकता। जो भी इसका सीक्वल बनाना चाहता है उसे अक्षय की परमिशन लेनी होगी और इसमें उनका इन्वॉल्वेंट होगा। इसका मतलब है कि अभिनेता और उनकी टीम के पास इस फिल्म के राइट्स हैं और उनकी मंजूरी के बिना सीक्वल नहीं बन सकता।
2008 में रिलीज़ हुई सिंह इज़ किंग ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इसके डायलॉग्स और साउंडट्रैक आज भी पॉप म्यूजिक में छाए रहते हैं।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS