Stranger Things S5 Teaser: 'स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 का टीज़र देख भावुक हुए फैंस, देखें Video

'स्ट्रेंजर थिंग्स' S5 का धमाकेदार टीजर रिलीज़
Stranger Things Season 5 Teaser: नेटफ्लिक्स की शानदार सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स’ के सीज़न 5 का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। इस सीरीज को लेकर दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब नेटफ्लिक्स ने टीज़र जारी कर सबको चौंका दिया है। जानें टीज़र में क्या है खास?
2 मिनट 47 सेकंड के इस टीजर में हॉकिन्स की हलचल, पुरानी यादें और भावुक कर देने वाली झलकियां देखने को मिलीं।
टीज़र में हॉकिन्स शहर की अंधेरी और तनावपूर्ण झलक दिखाई गई, जो दर्शकों को एक बार फिर पुराने दिनों की तरफ ले जाती है। इमोशनल और सस्पेंस से भरे इस टीज़र को देख दर्शक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
टीजर देख क्या बोले दर्शक?
एक यूजर ने लिखा, "हालांकि हम अब भी यही चाहते हैं कि लास्ट सीज़न को हम तक पहुंचाने की योजना और ज्यादा सटीक होती, लेकिन ऐसा लगता है कि यह प्रतीक्षा के लायक है और हम यह कहने की हिम्मत करते हैं।"
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एल, नैन्सी और रॉबिन को एक साथ देखूंगा, यह सीज़न वाकई खाने वाला है।"
I nver thought I would see el nancy and robin together damn this season gonna eat #StrangerThings5 pic.twitter.com/2A557ihDjY
— 😺 (@varshoors) July 16, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, "दोस्तों, मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि वे वास्तव में इस सीज़न में आमने-सामने होंगे। विल आखिरकार उस व्यक्ति के आमने-सामने आ रहा है जिसने उसे इतने साल पहले छीन लिया था।"
guys I feel so sick they’re actually going face to face this season will is finally coming face to face with the person that took him all those years ago #StrangerThings5 pic.twitter.com/SAlsNcOSeY
— ᴉƃᴉƃ (@amidalareign) July 16, 2025
टीज़र के इमोशनल सीन और सिनेमैटिक क्वालिटी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। लगभग एक दशक पुरानी इस सीरीज ने सीज़न 1 से लेकर अब तक कई जनरेशन को अपने साथ बांधे रखा है।
कब होगा सीज़न 5 रिलीज़?
नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर यह बताया है कि सीज़न 5 इस साल के अंत तक रिलीज़ हो सकता है, कि यह सीज़न नवंबर या दिसंबर में दर्शकों तक पहुंचेगा। हालांकि, अभी तक तारीख को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
बता दें कि यह इस सीरीज़ का आखिरी सीज़न है, तो ऐसे में कई मजेदार ट्विस्ट्स की उम्मीद की जा रही है। खासकर जो कीरी के किरदार 'स्टीव हैरिंगटन' को लेकर फैंस काफी संवेदनशील हैं।
काजल सोम
