Malaika-Arjun Breakup: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप पर मलाइका अरोड़ा ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- 'गुस्सा और चोट...'

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद अपने अनुभव साझा किए।
X

मलाइका और अर्जुन कपूर का 2024 में ब्रेकअप हुआ था।

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप पर बात की है। उन्होंने बताया कि ब्रेकअप के दौरान इमोशनल होना जीवन का हिस्सा है। कपल 2024 में अलग हुआ था।

Malaika Arora reacts on Breakup: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अभिनेता अर्जुन कपूर ने 2018 में रिलेशनशिप की शुरुआत की थी, लेकिन 2024 में दोनों अलग हो गए। हाल ही में अपने पुराने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर मलाइका ने दिल की बातें साझा की हैं।

मलाइका ने ब्रेकअप पर की बात

हाल ही में द नम्रता जकारिया शो में बातचीत के दौरान मलाइका ने कहा, "मुझे लगता है कि गुस्सा और चोट (hurt) जीवन के किसी न किसी समय में आती है, और हर इंसान इससे गुजरता है। हम सभी कभी न कभी गुस्सा, दुख और निराशा महसूस करते हैं। यह मानव स्वभाव है। लेकिन समय के साथ – जैसा कि अक्सर कहा जाता है- समय सभी घाव भर देता है।"

मलाइका ने आगे कहा कि भले ही उनका रिश्ता खत्म हो गया, अर्जुन उनके लिए अब भी बहुत महत्वपूर्ण हैं और उनके जीवन का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने अतीत या भविष्य के बारे में ज्यादा बात करना नहीं चाहतीं क्योंकि मीडिया में पहले ही काफी कुछ लिखा और साझा किया जा चुका है।

मलाइका का फोकस अब खुद पर

मलाइका ने अपनी बातचीत में बताया कि उनके रिश्ते हमेशा सुर्खियों में रहे हैं और कभी-कभी यह उनके जीवन का फोकस बन गए थे। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से लोग यह भूल जाते हैं कि मेरा जीवन सिर्फ मेरे व्यक्तिगत रिश्तों तक सीमित नहीं है। अब मैं उस स्थिति में हूं, जहां मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं, बल्कि मैं वही करना चाहती हूं जो मुझे खुश करे और चाहती हूं कि लोग इसे देखें।"

2024 में हुआ अर्जुन-मलाइका का ब्रेकअप

2024 में अर्जुन कपूर ने अपने फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान ब्रेकअप की पुष्टि की थी। जब भीड़ ने मलाइका का नाम लेकर पूछा कि वह कैसी हैं, अर्जुन ने मजाकिया अंदाज में कहा, "नहीं नहीं, अभी सिंगल हूं, रिलैक्स करो।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story