Wededing: बहन नूपुर की शादी के बाद भावुक हुईं कृति सेनन, बोलीं- 'घर अब तुम्हारी हंसी के बिना सूना लगता है'

नूपुर सेनन ने सिंगर स्टोबिन बेन से शादी की। (Photo- Instagram)
Kriti Sanon Sister: अभिनेत्री कृति सेनन के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है। हाल ही में उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी सिंगर स्टेबिन बेन से हुई जिसके बाद कृति का दिल भावनाओं से भर आया। नुपुर की विदाई के बाद कृति ने एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए बताया कि नुपुर के जाने के बाद से उनके घर की रौनक चली गई।
बहन नुपुर के लिए कृति का भावुक पोस्ट
कृति ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर शादी की झलकियां शेयर करते हुए एक भावुक नोट लिखा। कृति ने लिखा, “शब्द कम पड़ जाते हैं यह बताने के लिए कि मैं क्या महसूस कर रही हूं… अब भी यकीन नहीं हो रहा… मेरी छोटी बहन शादीशुदा हो गई है।” उन्होंने आगे याद किया कि कैसे बचपन में नूपुर को पहली बार गोद में उठाया था और अब उसी को दुल्हन के रूप में देखकर उनकी आंखें भर आईं।
अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में स्टेबिन बेन के लिए भी खास बातें लिखीं। कृति ने कहा कि स्टेबिन पिछले पांच सालों से उनके परिवार का हिस्सा रहे हैं और अब उन्हें एक भाई और आजीवन दोस्त मिल गया है। एक्ट्रेस ने लिखा- “तुम दोनों को शादी के बंधन में बंधते और वचन लेते देखना मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और भावुक पलों में से एक है। मैं नूपुर को कभी ‘विदा’ नहीं कर रही हूं, इसलिए स्टेबिन, सेनन परिवार में तुम्हारा स्वागत है। नूपुर, भले ही तुम पास ही रहोगी और अक्सर घर आओगी, लेकिन तुम्हारी हंसी के बिना घर सच में सूना लगता है। अब तुम दो घरों में खुशियां बांटोगी।”
उदयपुर में हुई दो रस्मों में शादी
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने उदयपुर में दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से शादी की—एक पारंपरिक हिंदू समारोह और दूसरा क्रिश्चियन वेडिंग। कपल ने शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “I did. I do. I will. Always & Forever।”
शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जिसमें सलमान खान, मौनी रॉय, दिशा पाटनी, रकुल प्रीत सिंह और हिना खान समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। नूपुर और स्टेबिन के रिश्ते को लेकर साल 2023 से ही चर्चाएं थीं, जब दोनों को साथ में कई मौकों पर देखा गया था।
