Bigg Boss 19: अमाल-अभिषेक के बीच हुई हाथापाई, कुनिका ने 'मलिक परिवार' पर कसे ताने

Bigg boss 19
Bigg Boss 19 latest update: बिग बॉस 19 हाउस के अंदर का माहौल दिन ब दिन और भी गर्म होता जा रहा है। हर कंटेस्टेंट कैप्टेंसी पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है। हालिया कैप्टेंसी टास्क में भी घर के अंदर जबरदस्त झगड़े और ड्रामा ने हलचल मचा दी है। एक ओर अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच तीखी नोक-झोंक हाथापाई पर उतर गई, तो वहीं कुनिका और अमाल ने एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाई।
जंगल थीम वाले टास्क में बवाल
हालिया एपिसोड में एक जंगल थीम वाला कप्तानी टास्क रखा गया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को हटाकर कप्तानी की रेस में आगे बढ़ना था। टास्क के दौरान, अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच जबरदस्त बहस हुई जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई।
टास्क के दौरान अश्नूर कौर को यह अधिकार मिला कि वह तय करें कि कौन-से पिंजरे को पहले खोला जाएगा। इसी बीच अमाल मलिक ने अश्नूर की बात को समझने में असमर्थता जताते हुए कमेंट किया कि वह "भौंक रही हैं"। यह बात अभिषेक बजाज को इतनी नागवार गुज़री कि उन्होंने तुरंत अमाल पर पलटवार किया।
हाथापाई तक पहुंचा मामला
देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे पर झपट पड़े और माहौल पूरी तरह बिगड़ गया। स्थिति इतनी खराब हो गई कि बसीर अली और गौरव खन्ना को बीच-बचाव करना पड़ा। गौरव ने अमाल को रोका तो बसीर ने अभिषेक को संभाला। घर के अन्य सदस्य यह सब देखकर हैरान रह गए।
Amaal aur Abhishek mein hui fight, kaun hai galat and who's right? 🫣
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 2, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia @vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @iamgauravkhanna @Humarabajaj6… pic.twitter.com/uR774zD2O7
इस पूरे घटनाक्रम के बाद कुछ कंटेस्टेंट्स ने विरोध जताते हुए अपने माइक उतार दिए। गौरव खन्ना ने कैमरे के सामने बिग बॉस से अपील की कि वह इस मुद्दे पर कड़ा कदम उठाएं। कुनिका और अमाल भी एक-दूसरे से भिड़ गए।
Kunickaa aur Amaal ki verbal fight ho gayi kaafi personal, kya gharwaale kar paayenge inka issue handle! 🔥👀
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 3, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @iamgauravkhanna @Humarabajaj6 @nehalchudasama9… pic.twitter.com/wF6VdXfvnW
बिग बॉस की सख्त चेतावनी, टास्क रद्द होने की संभावना
इसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स को लिविंग एरिया में बुलाया गया, जहां बिग बॉस ने सख्त लहजे में कहा कि यह "माइक उतारने वाला ड्रामा अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने स्पष्ट किया कि छोटी-छोटी बातों पर माइक हटाना अब ब्लैकमेलिंग के रूप में देखा जाएगा और इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि घर का अगला कैप्टन कौन बनेगा।
