New Year 2026: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने न्यूयॉर्क में इस अंदाज में मनाया नए साल का जश्न; Photo Viral

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 2007 में शादी की थी।
New Year 2026 Celebration: बॉलीवुड के पावर कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जब भी कोई तस्वीर सामने आती है, तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो जाती है। बीते साल तलाक की अटकलों पर विराम लगाने के बाद कपल कई बार एक-दूसरे के साथ स्पॉट हो चुका है। अब ऐश और अभिषेक ने नए साल की शुरुआत न्यूयॉर्क में खास अंदाज़ में की है। सोशल मीडिया पर कपल की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों छुट्टियों का आनंद लेते और फैन के साथ सेल्फी क्लिक कराते नजर आ रहे हैं।
न्यूयॉर्क में से सामने आई फोटो
अभिषेक और ऐश्वर्या अपने परिवार के साथ नए साल काजश्न मनाने के लिए न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान एक फैन ने उनके साथ सेल्फी ली जिसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है।
तस्वीर में ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत और सहज दिख रही हैं। उन्होंने सादगी और आराम को ध्यान में रखते हुए विंटर आउटफिट पहना था, जो उनके स्टाइल को और भी शानदार बना रहा था। वहीं, अभिषेक ने कैज़ुअल लुक अपनाया और अपनी काले रंग की पोशाक में लाल चश्मे के साथ रंगत जोड़ दी।
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी
अभिषेक और ऐश्वर्या की मुलाकात 2000 के दशक की शुरुआत में हुई थी। इसके बाद दोनों ने धूम 2 और गुरु जैसी फिल्मों में साथ काम किया। अप्रैल 2007 में दोनों शादी के बंधन में बंधे और 2011 में उनकी बेटी आराध्या का स्वागत हुआ। 2024 में उनके तलाक की खबरें फैली थीं। लंबी अटकलों के बाद अभिषेक ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए 'बकवास' और 'मनगढ़ंत' बताया।
काम की बात करें तो, ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म मणिरत्नम की 'पोन्नियन सेल्वन: II' (2023) थी। उन्होंने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है।
अभिषेक को आखिरी बार मधुमिता की 'कालिधर लापता' में देखा गया था। इस फिल्म में मोहम्मद ज़ीशान अयूब और दैविक भागेला भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। वे जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ नजर आएंगे।
