PSTET Answer Key 2024: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने जारी की आंसर-की, ऐसे करें चेक

JEE Main Session 2 Answer Key Out
X
JEE Main Session 2 Answer Key Out
PSTET Answer Key 2024: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2024 की आंसर-की जारी कर दी है।

PSTET Answer Key 2024: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2024 की आंसर-की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने PSTET परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आंसर-की डाउनलोड करने के लिए अपनी मोबाइल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

दिसंबर हुई थी परीक्षा
पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2024 का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया गया था। यह परीक्षा दो पेपरों में आयोजित की गई थी: पेपर I और पेपर II। दोनों पेपरों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक योग्यता का मूल्यांकन किया गया है।

ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले, PSTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर PSTET 2024 उत्तर कुंजी का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • एक नया पृष्ठ खुलेगा, जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • मांगी गई जानकारी भरने के बाद "submit" बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर PSTET उत्तर कुंजी दिखाई देगी। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • भविष्य में उपयोग के लिए सहेज कर रख सकते हैं।

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
यदि किसी उम्मीदवार को Answer Key में किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति हो, तो वे 10 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करते समय, उम्मीदवारों को उचित प्रमाण भी देना होगा। आपत्ति दाखिल करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर है, इसलिए उम्मीदवारों को इस तिथि से पहले अपनी आपत्ति प्रस्तुत करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- एम्स आईएनआई सीईटी काउसलिंग का मॉक सीट आवंटन जारी, 13 तारीख तक करें ये काम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story