Logo
election banner
MPPSC Exam 2024 Big Update: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग अब लोक सभा चुनाव के बाद ही एमपीपीएसी प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित करेगा। रिपोर्टस के मुताबिक अब परीक्षा जून महीने में होगी।

MPPSC Exam 2024 Big Update: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC 2024 की Prelims परीक्षा की डेट बढ़ा दी है। 2024 लोकसभा चुनावों के कारण परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई है। दरअसल MPPSC का प्री एग्जाम (Prelims) 28 अप्रैल को होना था। लेकिन अब ये परीक्षा 28 अप्रैल को नहीं होगी। इससे पहले आयोग ने MPPSC 2024 की परीक्षा को लेकर आयोग ने सितम्बर 2023 में घोषणा कर दी थी। 

इस महीने होगी एग्जाम
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग अब लोक सभा चुनाव के बाद ही एमपीपीएसी प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित करेगा। रिपोर्टस के मुताबिक अब परीक्षा जून महीने में होगी। हालांकि आयोग ने MPPSC 2024 Pre Exam के लिए फिलहाल कोई निश्चित डेट घोषित नहीं की है। इस भर्ती में कुल 110 पद भरे जाएंगे। आयोजित की जाने वाली MPPSC Exam 2024 की Pre परीक्षा में 1 लाख 90 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे।

बदल गया सिलेबस
इस परीक्षा (MPPSC 2024) में पास होने के लिए उम्मीवार को बदले हुए सिलेबस के तहत पढ़ाई करनी होगी। आयोग की ओर से जनवरी 2024 में ही MPPSC सिलेबस बदल दिया गया था, इसकी जानकारी आयोग ने जनवरी माह में दे दी थी। नये सिलेबस में जनजातीय समाज पर फोकस किया गया है। इस पर अपनी पकड़ ज्यादा मजबूत करनी होगी। बता दें, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) प्री एग्जाम (Pre Exam) 28 अप्रैल को नहीं आयोजित हो सकेगी। अब Pre की ये परीक्षा जून माह में होंगी। 
 

5379487