Logo
election banner
MP Board 10th 12th Result: एमपी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन 22 फरवरी से शुरू है। ऐसे में बोर्ड रिजल्ट अप्रैल से दूसरे हफ्ते यानी 15 अप्रैल के आसपास जारी हो सकता हैं।

MP Board 10th 12th Result: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( MPBSE) की बोर्ड परीक्षाएं 2024 खत्म हो चुकी हैं और अब छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार है और इस इंतजार को एमपी बोर्ड जल्द खत्म करने वाला है। एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट 2024 अप्रैल के दूसरे हफ्ते यानी 15 अप्रैल तक जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  टॉपर्स को मेडल, लैपटॉप और 1 लाख नकद पुरस्कार, इन छात्रों को भी मिलेगा 10 हजार

एमपी बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट?
पिछले दिनों एमपी बोर्ड के सचिव एमडी त्रिपाठी ने बताया कि एमपी बोर्ड परीक्षाओं के पेपर मूल्यांकन की प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू हो चुकी है और इसके लिए 25 हजार शिक्षकों की तैनाती की गई थी। कॉपी चेकिंग का काम अंतिम चरण में है, ऐसे में संभावना है कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच जारी कर दिए जाएंगे।

10वीं की 28 और 12वीं की 5 मार्च को खत्म हुई परीक्षा 
मध्य प्रदेश में 5 फरवरी से 10वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थी। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुईं। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर के 9.92 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में 7.48 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च 2024 को खत्म हुई। जिसके बाद से ही छात्रों को रिजल्ट का इंतजार हैं।

छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक
एमपी बोर्ड ने छात्रों को बोनस अंक देने का फैसला किया है, जो सिर्फ कक्षा 12 की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को मिलेंगे। दरअसल, एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्नपत्र में कुछ गलती थी। जिसे लेकर छात्रों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराई थीं। एमपी बोर्ड ने इन दोनों विषयों का एग्जाम देने वाले छात्रों को बोनस के रूप में 2 अंक देने की घोषणा की है।

ऐसे देखें एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट?(MP Board 10th 12th Result 2024)

  • रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाने के बाद 10th और 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद नए विंडो में रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
  • सही जानकारी दर्ज करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इस रिजल्ट की जांच करें और इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
5379487