Logo
election banner
देश की टॉप यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। CUET UG के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब छात्र 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

CUET UG Application Date Extends: देश की टॉप यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। CUET UG के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब छात्र 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। यह विंडो 31 मार्च  की रात 09 बजकर 50 मिनट तक खुली रहेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 01 से 03 अप्रैल 2024 तक करेक्शन विंडो खोल दी जाएगी। तीन अप्रैल की रात 11 बजकर 50 मिनट तक छात्र  अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। 

यहां देखें तरीका
सबसे पहले सीCUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर ऑनलाइन लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।  (लिंक जल्द ही एक्टिव होगा)। 
अब मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें। और रजिस्ट्रेशन करें। 
जेनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगइन कर दें। 
एप्लीकेशन फॉर्म भरके जरूरी कागज अपलोड करें। अब आवेदन की फीस जमा करें। 
लास्ट में एप्लि‍केशन फॉर्म का पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट रख लें। 

इस डेट को होगी परीक्षा
NTA ने CUET यूजी और पीजी 2024 परीक्षा की एग्जाम डेट्स पहले ही रिलीज कर दी हैं। सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से 18 मार्च 2024 तक आयोजित हुई थी। सीयूईटी यूजी एग्जाम 15 से 31 मई 2024 के बीच होगी। सीयूईटी यूजी रिजल्ट एग्जाम खत्म होने के  तीन सप्ताह के भीतर जारी हो सकता है। एंट्रेंस एग्जाम के सिटी इंटीमेशन स्लिप 30 अप्रैल 2024 को आधिकारिक वेबसाइट  पर जारी होंगे। एंट्रेंस एग्जाम 13 विभिन्न भाषाओ में होगी। 
 

jindal steel
5379487