Logo
election banner
CUET Correction Window: एनटीए द्वारा कराई जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2024 की करेक्शन विंडो ओपन हो गई है। जिन उम्मीदवारों से आवेदन करते समय कोई चूक हुई है, वो यानी 6 से 7 अप्रैल 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म में चेंज कर सकते हैं।

CUET Correction Window: एनटीए द्वारा कराई जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2024 की करेक्शन विंडो ओपन हो गई है। जिन उम्मीदवारों से आवेदन करते समय कोई चूक हुई है, वो यानी 6 से 7 अप्रैल 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर एप्लीकेशन फॉर्म में चेंज कर सकते हैं। 7 अप्रैल आखरी तारीख तय की गई है। 

बता दें, CUET UG 2024 परीक्षा 33 भाषाओं, 29 डोमेन स्पेसिफिक और एक जनरल टेस्ट के साथ-साथ 63 सब्जेक्टस में होगी। यह परीक्षा 15 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस साल फैशन अध्ययन और पर्यटन नाम के दो नए पेपर एड कर दिए हैं। अगर आवेदन करते समय कोई गलती हुई है, तो इन आसान स्टेप्स में आप सुधार विंडो में उसे सही कर सकते हैं। NTA के मुताबिक उम्मीदवारों को सुधार विंडो के दौरान जोड़े गए नए पेपर सहित अतिरिक्त विषयों को जोड़ने की अनुमति रहेगी। परीक्षा की डेट 30 अप्रैल को जारी होगी। वहीं, एडमिट कार्ड मई 2024 के दूसर हफ्ते में आने की संभावना जताई जा रही है। 

करेक्शन विंडो में करें सुधार
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं। 
इसके बाद ‘CUET UG Form Correction 2024 Link’ लिंक पर क्लिक कर दें। 
इसके बाद एक विंडो ओपन होगी। 
यहां अपना Application Number, Password और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
अब log in करके आप आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

NTA ने CUET UG परीक्षा में बदलवा किया है। इस साल CUET UG 2024 परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हाइब्रिड मोड ((पेन और पेपर/कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड) में आयोजित करेगा। यह परीक्षा 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी। इस बार CUET UG परीक्षा के जरिए 200 से ज्यादा यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिलेगा। इनमें 46 केंद्रीय यूनिवर्सिटी, 32 राज्य यूनिवर्सिटी, 20 डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

jindal steel
5379487