CBSE 12 Result Verification 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट Revaluation के लिए आवेदन शुरू; ये रहा डायरेक्ट लिंक

CBSE Class 12 Result Verification 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों के verification, answer sheets की फोटोकॉपी और Revaluation के लिए आवेदन विंडो खोल दी है। CBSE कक्षा 12वीं के सत्यापन के लिए APPLY करने की अंतिम तिथि 21 मई है। जो उम्मीदवार अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से अंकों के सत्यापन के लिए APPLY कर सकते हैं।
13 मई को जारी हुआ था रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड ने 13 मई को 16,21,224 छात्रों के लिए कक्षा 12 का रिजल्ट जारी किया था, एग्जाम में शामिल कुल 14,26,420 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिनका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% रहा। इसके अलावा, 1,22,170 छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड ने घोषणा की कि वह सीबीएसई कक्षा 12 की पूरक परीक्षा 15 जुलाई, 2024 से आयोजित होगी।
नोटिफिकेशन के अनुसार, "अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार केवल मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए APPLY करने के पात्र होंगे। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त की है, वे केवल Revaluation के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।"
आवेदन शुल्क
छात्रों को अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने के लिए प्रति विषय 500 रुपये, जमा करना होगा, प्रति उत्तर पुस्तिका 700 रुपये भुगतान करना होगा। और प्रति विषय उत्तरों के पुनर्मूल्यांकन के लिए 100 रुपये जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in. पर उम्मीदवार को जाना होगा।
उसके बाद 'परीक्षा/छात्र' अनुभाग पर क्लिक करना होगा। अब 'पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर दें'।
आपको APPLY का फॉर्म एक नई विंडो में दिखाई देगा। मांगी गई जानकारी भर दें।
आखरी में 'सबमिट' कर दें। आवेदन शुल्क का भुगतान कर प्रिंट पास रख लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS