Calicut University First Sem Result: कालीकट यूनिवर्सिटी ने जारी किए रिजल्ट, ऐसे करें चेक

ADRE Result 2025 Out
X
असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन के ग्रेड 3- 4 का रिजल्ट जारी
Calicut University First Sem Result: कालीकट विश्वविद्यालय ने 1st सेमेस्टर FYUG (First Year Undergraduate) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

Calicut University First Sem Result: कालीकट विश्वविद्यालय ने 1st सेमेस्टर FYUG (First Year Undergraduate) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार नवंबर 2024 में हुई परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब अपने रिजल्ट को कालीकट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट results.uoc.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार को अपनी पंजीकरण संख्या (Registration Number) का उपयोग करना होगा।

इन पाठ्यक्रमों के रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए
विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे BA, BSW, BCom, LLB, BBA, MBA, MCA, MSc और अन्य पाठ्यक्रमों के नियमित, पुनर्मूल्यांकन, सप्लीमेंट्री और सुधार परिणाम भी घोषित किए थे।

यह भी पढ़ें- परीक्षा पे चर्चा के लिए अब तक 84 लाख से अधिक हुए रजिस्ट्रेशन; जानें आवेदन की लास्ट डेट

ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले कालीकट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट results.uoc.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'First Semester FYUG Examination November 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी पंजीकरण संख्या (Registration Number) दर्ज करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • परिणाम को देखें और मार्कशीट पीडीएफ डाउनलोड करें।
  • भविष्य में संदर्भ के लिए इसे सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story