Logo
election banner
AP inter Result 2024: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने आज, 12 अप्रैल को इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया है।

AP inter Result 2024: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने आज, 12 अप्रैल को इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षा में शामिल उम्मीदवार नतीजे आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर जा कर देख सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, फर्स्ट ईयर में 67 और सेकंड ईयर में 78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बोर्ड ने रिजल्ट के साथ कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट जारी कर दी है। 

फेल होने वाले छात्र ऐसे होंगे पास
इंटरमीडिएट में एक से अधिक विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को पास होने का बोर्ड एक और मौका देने जा रहा है। ऐसे स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग ले सकेंगे जो पास नहीं हो पाएं हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा 24 मई से 1 जून 2024 के बीच आयोजित होगी। वहीं बोर्ड रिजल्ट में अपने प्राप्त नंबरों से असंतुष्ट छात्र आंसर-शीट की दोबारा से चेकिंग करा सकते हैं। 13 अप्रैल से पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो 24 अप्रैल तक चलेगी। इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा 1 मार्च से 19 अप्रैल तक और सेकंड ईयर की परीक्षा 2 मार्च से 20 अप्रैल तक होगी। 

इस जिले का शानदार प्रदर्शन
बता दें, इंटर प्रथम वर्ष में इस बार कृष्णा जिले का प्रदर्शन अच्छा रहा। रिजल्ट 84 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं गुंटूर जिले का रिजल्ट 81 प्रतिशत, एनटीआर जिले 79 फीसदी दर्ज किया गया। सबसे कम रिजल्ट एएसआर जिले का 48 प्रतिशत दर्ज किया गया है। वहीं सेकंड ईयर में भी कृष्णा का रिजल्ट सबसे अधिक 90 फीसदी है। गुंटूर का 87 प्रतिशत, एनटीआर का 87 प्रतिशत, विजाग का 84 प्रतिशत रहा। इंटर सेकंड ईयर में सबसे कम रिजल्ट चित्तूर जिले का 63 फीसदी है। 

5379487