AIIMS INI SS 2025: एम्स आईएनआई एसएस परीक्षा की मेरिट सूची जारी, ऐसे करें चेक

AIIMS INI SS 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने जनवरी 2025 सत्र के लिए आईएनआई एसएस (Institute of National Importance Super Specialty) परीक्षा की मेरिट सूची जारी कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से डीएम, एमसीएच, और एमडी-हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रदान किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे aiimsexams.ac.in पर जाकर अपनी मेरिट सूची चेक कर सकते हैं।
AIIMS ने इस बार दो प्रकार की मेरिट लिस्ट जारी की हैं। पहला कॉमन मेरिट लिस्ट (CML), और दूसरा एम्स मेरिट लिस्ट (AML) लिस्ट। इन लिस्टों के माध्यम से उम्मीदवारों को यह जानकारी मिल सकेगी कि वे किस पाठ्यक्रम और संस्थान के लिए योग्य हैं। हालांकि, कुछ विशिष्ट कोर्सों के लिए जैसे डीएम कार्डियक सर्जिकल इंटेंसिव केयर, डीएम - एक्यूट केयर-इमरजेंसी मेडिसिन, और डीएम एडिक्शन साइकियाट्री कोई उम्मीदवार योग्य नहीं पाया गया है।
काउंसलिंग प्रक्रिया और शेड्यूल
AIIMS नई दिल्ली ने कहा कि वह जल्द ही काउंसलिंग के शेड्यूल की घोषणा करेगा। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और फिर उन्हें कॉलेजों और विशिष्टताओं के लिए विकल्प भरने होंगे।
आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि काउंसलिंग में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकेंगे, जिनके नाम मेरिट सूची में हैं और जो योग्यता मानदंड को पूरा करते हैं। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को केवल उन्हीं संस्थानों/श्रेणियों के लिए विकल्प भरने की अनुमति होगी, जिनके लिए वे पात्र होंगे।
INI SS जनवरी 2025 के अन्य विवरण
इस सत्र के लिए परीक्षा 25 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई थी। चरण I का रिजल्ट 30 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया था, और उसके बाद विभागीय मूल्यांकन 12 से 13 नवंबर 2024 तक किया गया था।
ये भी पढ़ें- AILET 2025 Result: आईलेट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
काउंसलिंग के माध्यम से उम्मीदवारों को देश के प्रमुख संस्थानों जैसे एम्स नई दिल्ली, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, निमहंस बेंगलुरु, और एससीटीआईएमएसटी तिरुवनंतपुरम में डीएम, एमसीएच, और एमडी-हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा।