भोपाल की लॉज में छिपा था महाराष्ट्र का दुष्कर्मी बाबा, तांत्रिक गुरदास ने किया कई महिलाओं से दुष्कर्म

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के पास एक लॉज में अमरावती (महाराष्ट्र) के एक सीरियल रेपिस्ट को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वह गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात ही भोपाल रेलवे स्टेशन के पास एक लॉज में फरारी काटने के लिए रुका था।
इस दौरान अमरावती पुलिस को उसकी लोकेशन मिली और उन्होंने भोपाल पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, अमरावती निवासी गुरदास बाबा उर्फ सुनील जानराव कावलकर पर अमरावती में दुष्कर्म के मामले दर्ज हैं। वह वहां से फरारी काट कर भोपाल के तुलसी लॉज में रुका हुआ था। इस दौरान उसने अपना हुलिया भी बदल लिया था। अमरावती पुलिस की सूचना पर भोपाल पुलिस के सहयोग से इस आरोपी को गिरफ्तार करके अमरावती पुलिस अपने साथ ले गई।
बताया जा रहा है कि जबलपुर की एक महिला की शिकायत पर भी इस बलात्कारी बाबा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। वही अमरावती में भी पीड़िता के पति को व्यसन से मुक्त करने के लिए तीन माह तक उसके साथ आरोपी बाबा ने शारीरिक शोषण किया था।