Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2020: एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

SSC Delhi Police constable Recruitment 2020: दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला के 5846 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2020: एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, जल्द करें आवेदन
X
एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020

SSC Delhi Police constable Recruitment 2020: दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला के 5846 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में करेगा, जिसके बाद शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप परीक्षण होगा। इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन विंडो आज यानी 1 अगस्त से शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर तक चलेगी। आवेदन शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 9 सितंबर है जबकि ऑफलाइन बैंक चालान बनाने की अंतिम तिथि 11 सितंबर है। ऑफलाइन चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क के भुगतान की 14 सितंबर अंतिम तिथि है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पीई और एमटी के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र दिल्ली पुलिस द्वारा उनकी वेबसाइट (यानी www.delhipolice.nic.in) पर जारी किए जाएंगे। पीई और एमटी का संचालन दिल्ली में ही किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: पदों का विवरण

कुल पद - 5846

कांस्टेबल (Exe।) - पुरुष - 3433 पद

कांस्टेबल (Exe।) - पुरुष (भूतपूर्व सैनिक (अन्य) (बैकलॉग सहित) - 226 पद

कांस्टेबल (Exe।) - पुरुष (भूतपूर्व सैनिक [कमांडो-पैरा-3.2)] (बैकलॉग सहित) -3 पद

कांस्टेबल (Exe।) - महिला - 1944 पद

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020- शैक्षणिक योग्यता

10 + 2 (सीनियर सेकेंडरी) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण। दिल्ली पुलिस के कार्मिक / मल्टीटास्किंग स्टाफ, दिल्ली पुलिस के कार्मिक / मल्टीटास्किंग स्टाफ, सेवा निवृत्त या मृतक के पुत्र / पुत्रियों: केवल दिल्ली पुलिस के लिए 11 वीं पास तक की शैक्षणिक योग्यता छूट योग्य है। पुरुष उम्मीदवारों के पास PE & MT की तिथि के अनुसार LMV (मोटर साइकिल या कार) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। लर्नर लाइसेंस स्वीकार्य नहीं है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वेतन -

वेतनमान: वेतन स्तर -3 (21700- 69100 रुपये)

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020- परीक्षा पैटर्न

कंप्यूटर आधारित परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का एक बहुविकल्पी पेपर होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे जिसमें 100 अंक होंगे, निम्न रचना के साथ:

भाग- A सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स - 50 प्रश्न-- 50 अंक

पार्ट-बी रीजनिंग --- 25 प्रश्न - 25 अंक -

संख्यात्मक क्षमता - 15 प्रश्न --- 15 अंक

पार्ट-डी कंप्यूटर फंडामेंटल, एमएस एक्सेल, एमएस वर्ड, कम्युनिकेशन, इंटरनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउजर आदि - 10 प्रश्न- 10 अंक

परीक्षा की कुल अवधि - 90 मिनट

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।

और पढ़ें
Next Story