सॉफ्टवेयर टेस्टिंग में है ब्राइट करियर

X
By - ??? ?????? |14 Jan 2015 6:30 PM
भारत में आज यह फील्ड 20 पर्सेंट एनुअल रेट से आगे बढ़ रहा है
कवर स्टोरी
दिल्ली. पिछले कुछ वर्षों से सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में टेस्टिंग प्रोफेशनल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। आने वाले कुछ वर्षों में इसमें काफी संख्या में ट्रेंड प्रोफेशनल्स की जरूरत होगी। अगर आप इनोवेटिव हैं और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में आपका इंट्रेस्ट है, तो यह फील्ड आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है।
अब से कुछ समय पूर्व आई नैस्कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्डवाइड सॉफ्टवेयर टेस्टिंग का मार्केट वर्ष 2010 के करीब 30 बिलियन डॉलर था, जो 2020 तक 50 बिलियन डॉलर का हो जाएगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस ग्रोथ से सबसे ज्यादा फायदा भारत को हो सकता है। भारत में आज यह फील्ड 20 पर्सेंट एनुअल रेट से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2010 में यहां सॉफ्टवेयर टेस्टिंग का मार्केट करीब 3.2 बिलियन डॉलर का था, जिसे वर्ष 2020 तक 15 अरब डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है। इस ग्रोथ को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में सॉफ्टवेयर टेस्टिंग में कई सारी जॉब्स ऑपर्च्युनिटीज उत्पन्न होने वाली हैं। जानिए, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग की फील्ड में कैसे ले सकते हैं एंट्री।
मेन कोर्स
सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के फील्ड में करियर बनाने के लिए इससे संबंधित कोर्स करना होगा। देश के कई प्रमुख कंप्यूटर इंस्टीट्यूट सॉफ्टवेयर टेस्टिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स मुहैया कराते हैं। इन कोर्सेस की अवधि एक से छह महीने की होती है। इतना ही नहीं, इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर टेस्टिंग क्वालिफिकेशन बोर्ड भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कोर्स उपलब्ध कराता है। ये कोर्सेस देश के साथ-साथ विदेशों में भी नौकरी दिलाने में मददगार साबित होते हैं। इस फील्ड में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेस भी उपलब्ध हैं। आप इंटरनेशनल टेस्टिंग सर्टिफिकेशन, जैसे- आईएसटीक्यूबी, सीएसटीई, पीएमपी के अलावा, डोमिन सर्टिफिकेशन- एलओएमए, एआईसीपीसीयू, एनसीएफएम, एएचएम जैसे कोर्स भी कर सकते हैं। जहां तक स्पेशलाइजेशन की बात है, तो आप एडवांस्ड सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, ऑटोमेशन टेस्टिंग, ऑटोमेशन टूल्स, बेसिक सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, मैनुअल टेस्टिंग, क्यूए टेस्टिंग, एक्यूपीटी सर्टिफिकेशन, सेलेनियम ट्रेनिंग आदि कोर्सेज भी कर सकते हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कहाँ है जॉब ऑपर्च्युनिटी और मेन इंस्टिट्यूट के बारे मेँ -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS