Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आईआईटी बॉम्बे में इस साल ऑनलाइन क्लासेस होंगी आयोजित, 62 साल में यह पहला मौका

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे द्वारा कोविड 19 महामारी के कारण इस साल पूरे सेमेस्टर में ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। आईआईटी बॉम्बे फेस-टू-फेस क्लासेज पर पूरी तरह रोक लगाने वाला देश का पहला एजुकेशन इंस्टीट्यूट बन गया है।

आईआईटी बॉम्बे में इस साल ऑनलाइन क्लासेस होंगी आयोजित, 62 साल में यह पहला मौका
X
आईआईटी बॉम्बे

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) ने कोविड 19 महामारी के कारण इस साल पूरे सेमेस्टर में ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है। आईआईटी बॉम्बे फेस-टू-फेस क्लासेज पर पूरी तरह रोक लगाने वाला देश का पहला एजुकेशन इंस्टीट्यूट बन गया है। बुधवार देर रात की गई एक घोषणा में निर्देशक सुभासिस चौधरी ने कहा कि संस्थान अगले सेमेस्टर तक केवल ऑनलाइन क्लासेस आयोजित की जाएंगी, ताकि छात्रों की सुरक्षा और भलाई में कोई समझौता न हो।

उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनाव वायरस महामारी के कारण आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई तरीके पर दोबारा से विचार किया गया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे छात्र शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत बिना किसी देरी के कर रहे हैं, हम व्यापक ऑनलाइन कक्षाओं के विवरण की योजना बना रहे हैं, जिसके बारे में सभी छात्रों को उचित समय में सूचित किया जाएगा।

62 साल बाद पूरा सेमेस्टर ऑनलाइन

संस्थान के 62 साल पुराने इतिहास में यह पहली बार है कि कोई नया शैक्षणिक वर्ष परिसर में छात्रों के बिना क्लासेज से शुरू होगा। अन्य आईआईटी इस तरह की क्लासेज की घोषणा कर सकते हैं। आईआईटी-बॉम्बे में छात्रों का एक बड़ा ग्रुप आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आता है इस लिए डायरेक्ट चौधरी ने इन छात्रों को डिजिटल डिवाइस बांटने के लिए लोगों से दान की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो फंड जुटाए गए हैं, वे लैपटॉप खरीदने में संस्थान की मदद करने और ऐसे छात्रों के लिए वर्चुअल डेटा एक्सेस करने के लिए इंटरनेट डेटा प्लान की तरफ बढ़ेंगे।

डायरेक्ट चौधरी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि हम नहीं चाहते कि एक भी छात्र पैसे की कमी कारण पढ़ाई से छूट जाएं। हमने अनुमान लगाया है कि हमें उन जरूरतमंद छात्रों की मदद के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। हमारे पूर्व छात्रों ने अच्छी मात्रा में समर्थन किया है, लेकिन यह इन सभी जरूरतमंद छात्रों के लिए पर्याप्त नहीं है और मैं इस संदेश के माध्यम से आपके दान का अनुरोध करता हूं।

और पढ़ें
Next Story