CBSE Results 2020: सीबीएसई 10वीं 12वीं के रिजल्ट 15 जुलाई से पहले होंगे घोषित, जाने डिटेल्स
CBSE Results 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 15 जुलाई से पहले घोषित किया जाएगा।

CBSE Results 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 15 जुलाई से पहले घोषित किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए नए हलफनामे में बताया है कि सीबीएसई रिजल्ट 2020 15 जुलाई 2020 से पहले घोषित किए जाएंगे। एक बार सीबीएसई रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक करा पाएंगे।
सीबीएसई ने बताया कि सीबीएसई छात्रों का रिजल्ट तीन पेपर के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा और इसी आधाप पर अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। सीबीएसई 12वीं के छात्र बाद में परीक्षा सकते हैं। इसके लिए उन्हें विकल्प चुनना होगा। छात्र अगर ऐसा विकल्प चुनते हैं तो परीक्षा में प्राप्त अंक ही फाइनल होंगे, असेस्टमेंट के अंक शामिल नहीं किए जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने 1 से 15 जुलाई को होने वाली सीबीएसई की परीक्षाएं अब रद्द कर दी गईं हैं। गुरुवार को हुई सुनवाई में केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले के बारे में सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी थी। इसके बाद ही एससी ने सीबीएसई को रिजल्ट घोषित करने की तारीख समेत कई बातों को साफ करने के लिए कहा था।
सीटेट 2020 परीक्षा स्थगित
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसकी जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होनें कहा कि 5 जुलाई को आयोजित होने वाली सीटेट जुलाई परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। हालात सामान्य होने पर परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है।