Today Gold Price MCX: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, 10 ग्राम की कीमत में आया बड़ा उछाल! जानें आज की कीमत

gold price today
X
सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंची।
Today Gold Price MCX: हर दिन के साथ सोना रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल करता जा रहा है। बुधवार को सोने की कीमतों में रिकॉर्ड रैली देखने को मिली। MCX पर सोने की कीमत में 1000 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है

Today Gold Price MCX: सोने की कीमतें दिन पर दिन आसमान छूती नजर आ रही हैं। बुधवार को भी सोने की कीमतों ने ऑल टाइम हाई के लेवल को छू लिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX में सोने के दाम में 1000 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी नजर आई है। एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि ट्रंप टैरिफ की वजह से दुनियाभर में बने दबाव और डॉलर कमजोर होने की वजह से सोने की कीमते लगातार बढ़ रही हैं और निवेशक लगातार इसमें इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं।

बुधवार सुबह घरेलू वायदा बाजार (MCX) में सोने की कीमत ₹94,573 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में ₹1,000 से अधिक यानी 1% से ज्यादा की तेजी देखी गई।

सोने में तेजी, चांदी में सुस्ती
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने की कीमतों ने इतिहास रच दिया। जून डिलीवरी वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट पहली बार ₹94,573 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंचा, जो अब तक का सबसे ऊंचा भाव है। शुरुआती कारोबार में सोने में ₹1,000 तक की जोरदार तेजी दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: DA Hike: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, UP के 28 लाख कर्मचारियों को मिलेगा 55% महंगाई भत्ता

इसके उलट, चांदी की चाल सुस्त रही और मामूली ₹30 की बढ़त के साथ ₹94,800 प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती दिखी। चांदी का ऑल टाइम हाई ₹1,04,072 प्रति किलोग्राम है। कमजोर डॉलर के चलते बुलियन मार्केट में रौनक देखने को मिल रही है, क्योंकि डॉलर इंडेक्स गिरकर 99.86 पर आ गया है, जो 100 के नीचे कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें उछली
कॉमेक्स (Comex) पर सोना करीब 2% बढ़कर $3,294.60 प्रति ट्रॉय औंस पर पहुंचा। कमजोर डॉलर और वैश्विक मंदी की आशंका से निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा।

इसे भी पढ़ें: Repo Rate: RBI ने घटाई रेपो रेट! अब सस्ते होंगे लोन, EMI भी होगी कम; जानिए आपके Loan पर इसका असर

भारत और अमेरिका में महंगाई घटी
मार्च 2025 में भारत की खुदरा महंगाई (CPI) 3.34% रही, जो अगस्त 2019 के बाद सबसे कम है। इससे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है, जिससे सोने को और सहारा मिल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story