Stock Market: शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, पहली बार Nifty 21900 और Sensex 72600 के पार; इंफोसिस टॉप गेनर

Stock Market Updates
X
Stock Market Updates
Stock Market Updates: शुक्रवार को आईटी सेक्टर में करीब 5 फीसदी, रिएलिटी सेक्टर में 2 फीसदी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में एक फीसदी का उछाल देखने को मिला। 

Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बंपर उछाल देखने को मिला। आईटी, रिएलिटी समेत ज्यादातर सेक्टर्स में खरीदारी हुई। दिन के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 920 अंकों की तेजी के साथ 72620 के ऊपर निकल गया। वहीं, निफ्टी 50 में 256 प्वाइंट उछाल देखने को मिला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स 21905 के पार चला गया। दूसरी ओर, निफ्टी बैंक भी 373 अंकों की तेजी के साथ 47,811 से ऊपर ट्रेड करता दिखा।

Top Gainers:
आईटी सेक्टर का सबसे बड़ा शेयर इन्फोसिस के शानदार नतीजों का असर शेयर की कीमतों पर देखने को मिला और यह शेयर आज करीब 8 फीसदी तेजी के साथ 1612 रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। ओएनजीसी में भी 4.65 फीसदी का उछाल देखा गया।

Top Loosers:
दूसरी ओर, फार्मा सेक्टर का सिपला लिमिटेड और अपोलो हॉस्पिटल निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे। इनमें 1.26 से 1.33 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और पॉवरग्रिड में भी जबरदस्त बिकवाली रही।

उधर, रुपया भी हुआ मजबूत
भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को मजबूत हुआ। एक डॉलर का भाव दोपहर को 82.89 रुपए पर आ गया। यह सितंबर, 2023 के बाद रुपए का हाईएस्ट लेवल है। डॉलर के भाव में आज 0.1500 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story