Share Market, 21 Feb: शुक्रवार को कैसा रहा शेयर बाजार का हाल? जानिए टॉप 5 गेनर्स और लूजर्स स्टॉक्स

Share Market Today
X
Share Market
Share Market, 21 Feb: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 424 अंक गिरावट के साथ 75,311 पर और निफ्टी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 22,795 पर बंद हुआ। जानिए टॉप 5 गेनर्स और लूजर्स स्टॉक्स।

Share Market, 21 Feb: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार जारी है। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार, 21 फरवरी) भी बाजार लाल निशान में बंद हुआ। मार्केट में हर तरफ बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 424 अंक या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 75,311 पर और निफ्टी 117 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 22,795 पर बंद हुआ। गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिला।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 677 अंक या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 50,486 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 110 अंक या 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 15,636 पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा दबाव निफ्टी ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में देखने को मिला। सिर्फ मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ।

सेंसेक्स: टॉप 5 गेनर्स शेयर

  1. टाटा स्टील (+1.88 %)
  2. लार्सन एंड टुब्रो (+1.10 %)
  3. एचसीएल टेक (+0.75 %),
  4. एशियन पेंट (+0.35 %)
  5. एचडीफएसी बैंक (+0.31 %)

सेंसेक्स: टॉप 5 लूज़र्स शेयर

  1. महिंद्रा एंड महिंद्रा (-6.07 %)
  2. अदाणी पोर्ट्स (-2.57 %)
  3. टाटा मोटर्स (-2.46 %)
  4. सन फार्मा (-1.60 %)
  5. पावर ग्रिड (-1.52 %)

BSE में 1,698 शेयर हरे और 2,245 लाल निशान में बंद हुए
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 1,698 शेयर हरे निशान में, 2,245 लाल निशान में और 117 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। डॉलर इंडेक्स के 106.60 पर गिरने के बावजूद रुपया डॉलर के मुकाबले 0.05 पैसे गिरकर 86.70 पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा शेयर बाजार में लगातार बिकवाली के कारण ऐसा हुआ।

FII की सेलिंग जारी
गुरुवार को एफआईआई ने 3,312 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,908 करोड़ रुपए का निवेश किया। भारतीय शेयर बाजार के कारोबारी सत्र की शुरुआत सपाट नोट पर हुई। सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 79 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 75,683 पर और निफ्टी 19 अंक यानी 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,893 पर था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story