Logo
Forbs Billionairs List Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने गूगल के को-फाउंडर सर्गी ब्रिन को पीछे छोड़कर टॉप 10 में जगह बनाई। अब मुकेश की नेटवर्थ 114 बिलियन डॉलर हो चुकी है। 

Forbs Billionairs List Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब दुनियाभर के अरबपतियों की सूची में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मंगलवार को गूगल के को-फाउंडर सर्गी ब्रिन को पछाड़कर टॉप 10 में जगह बनाई। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट (Forbs Billionairs List) के मुताबिक, मुकेश की नेटवर्थ 114 बिलियन डॉलर (करीब 9.45 लाख करोड़ रु.) हो चुकी है। पिछले दिनों मुकेश अंबानी दुनिया में दूसरे सबसे ताकतवर सीईओ चुने गए थे।  

फ्रांस के अरनॉल्ट टॉप और मस्क दूसरे नंबर पर
बता दें कि दुनिया के अमीरों की सूची में फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट टॉप पर हैं। वह लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं। अभी अरनॉल्ट की नेटवर्थ 222 बिलियन डॉलर (करीब 18.60 लाख करोड़ रु.) है। वहीं, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क बिलेनियर्स लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उनकी नेटवर्थ 16.74 लाख करोड़ रुपए है। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (188.4 बिलियन डॉलर) तीसरे और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग (165.9 बिलियन डॉलर) चौथे नंबर हैं। 

एशिया के सबसे अमीर शख्स भी हैं मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी एशिया और भारत के सबसे अमीर कारोबारी हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 114 बिलियन डॉलर हो गई। जबकि इस लिस्ट में अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी 16वें स्थान पर बने हुए हैं। अडाणी की नेटवर्थ 82.5 बिलियन डॉलर है। ये भी पढ़ें... मुकेश अंबानी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े ब्रांड गार्डियन; टिम कुक, मस्क और पिचई को पीछे छोड़ा  

मुकेश अंबानी बने थे दुनिया के ताकतवर सीईओ
पिछले दिनों मुकेश अंबानी ने कारोबारी जगत में एक नया मुकाम हासिल किया था। तब वे दुनिया में ग्लोबल ब्रांड बनकर उभरे थे। ब्रांड गार्डियनशिप इंडेक्स में मुकेश अंबानी दुनिया में दूसरे सबसे ताकतवर सीईओ चुने गए। तब उन्होंने एप्पल के टिम कुक (Tim Cook) और टेस्ला के एलन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ा था। मुकेश की अगुआई में रिलायंस ग्रुप ज्यादा सशक्त बना है। उन्होंने कंपनी को स्थायी बनाए रखने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। इसमें उनके लॉन्ग-टर्म विजन, रणनीति, और लोगों के प्रति विश्वास का अहम योगदान रहा है।

इन सेक्टर्स में फैला है रिलायंस का कारोबार
भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। मुनाफा कमाने के मामले में भी रिलायंस सबसे आगे है। इस कारोबारी समूह का एनर्जी, मटेरियल्स, रिटेल, एंटरटेनमेंट और डिजिटल सर्विसेज तक बिजनेस सेक्टर में दबदबा कायम है। इसके साथ यह भारत की पहली कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रु. है।

5379487