Ola AI: सीईओ भाविश अग्रवाल बोले- हमारा Krutrim AI मॉडल हिंदी और बांग्ला के लिए 12% ज्यादा सटीक

Ola AI Krutrim
X
Ola AI Krutrim
ओला इलेक्ट्रिक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की। सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि हम भारतीय भाषाओं में टेक्स्ट और स्पीच के लिए AI चैट में बेहतर प्रदर्शन कर रहे।

Ola AI: ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सीरीज 'रोडस्टर' को लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 74,999 रुपए रखी गई है। इस मौके पर ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि कंपनी भारतीय भाषाओं में टेक्स्ट और स्पीच के लिए AI चैट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। 'Krutrim' नामक AI मॉडल हिंदी और बांग्ला के लिए 12% अधिक सटीकता के साथ काम कर रहा है।

'Krutrim' के जरिए AI मॉडल और टूल्स भारत में बनाएंगे'

  • अग्रवाल ने यह भी बताया कि ओला भारत का अपना चिप और AI स्टैक विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि मात्र 6 महीनों में 1 ट्रिलियन टोकन जनरेट किए हैं, जो भारत के पूर्ण AI स्टैक के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • इसके साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि करीब 80% डेटा विदेशों में AI टूल्स और मॉडल विकसित करने के लिए भेजा जाता है। लेकिन अब 'Krutrim' के जरिए AI मॉडल और टूल्स भारत में ही बनाए जाएंगे। उनका लक्ष्य भारत को एक बड़ा AI हब बनाना है।

'न्यू जनरेशन 3 स्कूटर ज्यादा एनर्जी एफिशियंट होंगे'
ओला के सीईओ ने यह भी ऐलान किया- उनकी न्यू जनरेशन 3 स्कूटर ज्यादा एनर्जी एफिशियंट होंगी, जिससे इनकी लागत में कमी आएगी। ये स्कूटर्स इन-हाउस विकसित 4680 BharatCells के साथ आएंगे और इन्हें इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि भविष्य में ये ओला Krutrim की चिप्स के साथ भी इंटीग्रेट किए जा सकें।

जानिए ओला रोडस्टर सीरीज की कीमत?
ओला ने अलग-अलग किलो वॉट क्षमता के हिसाब से ओला बाइक रोडस्टर बाइक की कीमतें तय की हैं। ई-बाइक के शुरुआती मॉडल रोडस्टर X की शुरुआती कीमत 74,999 रुपए रखी गई है। जबकि रोडस्टर का प्राइस 1 लाख 4 हजार 999 रुपए और रोडस्टर Pro के दाम 1 लाख 99 हजार 999 रुपए से लेकर 2 लाख 49 हजार 999 रुपए तक हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में नबंर-1
ओला इलेक्ट्रिक जुलाई में भी देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनकर सामने आई है। पिछले महीने कंपनी को सालाना आधार पर 114% की शानदार ग्रोथ मिली। वाहन पोर्टल के मुताबिक, पिछले महीने ओला के 41,597 यूनिट का रजिस्ट्रेशन हुए। वहीं, उसके पास 39% मार्केट शेयर रहा। कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी सभी मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर के हैं। ऐसे में ग्राहकों को पहली ई-बाइक का इंतजार है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अपनी 4 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रूजर, एडवेंचर, रोडस्टर और सुपरस्पोर्ट पेश की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story