OLA IPO Listing: युवा अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए भाविश अग्रवाल, ओला शेयर लिस्ट होते ही इतनी बढ़ी संपत्ति

Ola CEO Bhavish Aggarwal
X
Ola CEO Bhavish Aggarwal
ओला इलेक्ट्रिक के IPO के शेयर मार्केट में लिस्ट होने के साथ ही कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल अरबपति बन गए। उनकी संपत्ति दोगुनी बढ़कर 2.6 बिलियन डॉलर हो गई।

OLA IPO Listing: ओला इलेक्ट्रिक के IPO के शेयर मार्केट शुक्रवार को भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए। भले ही ओला शेयर्स की लिस्टिंग फ्लैट रही हो, लेकिन इसके बाद इसमें तेजी देखी गई। इसके परिणामस्वरूप ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल देश के युवा अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए। उन्हें भारत का 'एलन मस्क' कहा जा रहा है। जैसे एलन मस्क इलेक्ट्रिक वाहनों में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही भाविश भी ओला इलेक्ट्रिक के माध्यम से इस क्षेत्र में अग्रसर हैं। आइए जानें, उनकी संपत्ति कितनी हो गई है।

ओला के शेयरों की लिस्टिंग की स्थिति?

  • शुक्रवार को ओला इलेक्ट्रिक का IPO शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ। लिस्टिंग फ्लैट रही लेकिन उसके बाद इसके शेयर में 20% की तेजी आई। उछाल के बाद भाविश अग्रवाल की संपत्ति दोगुनी से अधिक बढ़ गई।
  • ओला इलेक्ट्रिक की लिस्टिंग शुक्रवार को शेयर मार्केट में हुई, जिसका इश्यू प्राइस 76 रुपए था। लिस्टिंग भी 76 रुपए पर हुई, लेकिन इसके कुछ देर बाद शेयरों में 16% की बढ़त देखने को मिली। आज बाजार बंद होने तक यह शेयर 91.18 रुपए पर बंद हुआ, जिससे निवेशकों को पहले ही दिन बंपर मुनाफा हुआ।


अग्रवाल की संपत्ति में बड़ा उछाल
ओला इलेक्ट्रिक के IPO के शेयर मार्केट में लिस्ट होने के साथ ही कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल अरबपति बन गए। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, भाविश की संपत्ति दोगुनी बढ़कर 2.6 बिलियन डॉलर (लगभग 21.83 हजार करोड़ रुपए) हो गई। IPO से पहले उनकी संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर थी। अब भाविश का नाम उन युवा अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिनकी उम्र 40 साल से कम है।

कंपनी में भाविश की कितनी हिस्सेदारी?
भाविश अग्रवाल के पास कंपनी के शेयरों की एक बड़ी हिस्सेदारी थी। उन्होंने 37,915,211 शेयर OFS के जरिए 76 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिए। इसके बाद उनके पास 1,32,39,60,029 शेयर रह गए। शुक्रवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ, तो ओला इलेक्ट्रिक के शेयर की कीमत 91.18 रुपये थी, जिससे भाविश के पास जो शेयर बचे थे, उनकी वैल्यू 12,071 करोड़ रुपये हो गई।

7 साल पहले हुई ओला इलेक्ट्रिक की शुरुआत
ओला इलेक्ट्रिक की शुरुआत 7 साल पहले 2017 में हुई थी। इसके दो साल बाद और बिना किसी स्कूटर को शिप किए ओला इलेक्ट्रिक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई थी। कंपनी को सॉफ्टबैंक और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट जैसी कंपनियों से शुरुआती फंडिंग मिली थी। मार्च 2023 में कंपनी को 14.7 अरब रुपये का नुकसान हुआ था। ओला इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर के बाद अब ई-बाइक मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा है, जो संभवतः इसी महीने लॉन्च हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story