NTPC Green Energy IPO: कल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ, जानें GMP प्राइस? 

NTPC IPO
X
NTPC IPO
NTPC Green Energy IPO: भारत में एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ प्रोसेस में 92.5 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रही है।

NTPC Green Energy IPO: सरकारी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 19 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में पैसा निवेश करने की आखिरी तारीफ 22 नवंबर है। आईपीओ से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में यह एनटीपीसी ग्रीन के शेयर करीब 1-2 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं, जो आईपीओ के इश्यू प्राइस पर करीब 1% प्रीमियम का संकेत देता है।

NTPC Green Energy IPO की जरूरी डिटेल
इश्यू प्राइस बैंड: ₹102-108 प्रति शेयर।
इक्विटी शेयर बिक्री: 92.5 करोड़ शेयर।
फंड जुटाने का लक्ष्य: ₹10,000 करोड़।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का यह आईपीओ कंपनी के विस्तार योजनाओं को पूरा करने और अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से लाया जा रहा है।

ग्रे मार्केट में मामूली प्रीमियम निवेशकों के लिए संकेत हो सकता है कि लिस्टिंग पर लिमिटेड प्रॉफिट की संभावना है। ऐसे में निवेशकों को आईपीओ में पैसा लगाने से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति और भविष्य की योजनाओं का अच्छे से अध्ययन कर लेना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story