Logo
election banner
M&M Stock: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एसयूवी सेगमेंट में घरेलू बाजार में 41,008 गाड़ियां सेल की हैं, जो सालाना आधार पर 18% अधिक हैं। कंपनी ने तीन सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टॉप 2 प्लेयर्स में शामिल होने का टारगेट रखा है।

M&M Stock: भारतीय शेयर बाजार आज (गुरुवार को) तेजी का माहौल है। महिंद्र एंड महिंद्रा लिमिटेड का शेयर 2 मई को रॉकेट की तरह भागा और यह 52 वीक के अपने हाइएस्ट लेवल  2,204 रुपए पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर M&M के शेयर में 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इससे एक दिन पहले ही कंपनी ने अपना अप्रैल सेल्स डेटा जारी किया था। महिंद्रा के मुताबिक, अप्रैल में उसकी कुल बिक्री 13 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 70,471 व्हीकल्स तक पहुंच गई।

3 महीने में महिंद्रा के शेयर ने दिया 27% रिटर्न
एमएंडएम के शेयरों में आज सुबह करीब 11 बजे बढ़त देखने को मिली। शेयर 2,186 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, जो NSE पर पिछले बंद भाव से 1.5 फीसदी ज्यादा है। पिछले तीन महीनों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 27 फीसदी की तेजी आ चुकी है। 

SUV सेगमेंट में महिंद्रा को मिली 18 फीसदी ग्रोथ
- अप्रैल सेल्स डेटा के मुताबिक, महिंद्रा ने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में भारतीय बाजारों में 18 फीसदी की ग्रोथ दर्ज कर कुल 41,008 व्हीकल सेल किए। कंपनी ने 30 अप्रैल को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी- XUV 3XO को 7.49 लाख रुपए की आकर्षक प्राइस पर लॉन्च किया है, जो मारुति की ब्रेज़ा और हुंडई की वेन्यू को कड़ी टक्कर दे रही है।
- लॉन्चिंग के बाद कंपनी मैनेजमेंट ने कहा कि उसका टारगेट तीन सालों के दौरान कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टॉप 2 प्लेयर्स में शामिल होना है। M&M के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ-ऑटो और फार्म इक्विपमेंट सेक्टर, राजेश जेजुरिकर ने कहा- हम उस सब-सेगमेंट में 5वें नंबर पर हैं, जिसका साइज 6 लाख तक है। हमें इसमें नंबर दो या नंबर एक पोजिशन मिलने की उम्मीद है।

पिछले महीने महिंद्रा के 37,039 ट्रैक्टर बिके 
कंपनी ने बताया कि कृषि उपकरण बिजनेस के लिए अप्रैल 2024 में घरेलू बिक्री 35,805 यूनिट रही, जबकि अप्रैल 2023 में यह 35,398 पर थी। पिछले महीने कुल ट्रैक्टर बिक्री 36,405 की तुलना में 37,039 यूनिट दर्ज की गई, इसमें घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट शामिल है। इस महीने एक्सपोर्ट 1,234 यूनिट रहा, जो पिछले साल के इसी महीने में दर्ज 1,007 से अधिक है।

5379487