Infosys Dividend: इंफोसिस ने शेयर होल्डर्स को दिया बंपर डिविडेंड, 5 माह के एकाग्र को एक झटके में मिले 4.2 करोड़ रुपए

Narayana Murthy Grandson Ekagrah
X
Narayana Murthy Grandson Ekagrah
Infosys Dividend: इंफोसिस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि शेयरधारकों को डिविडेंड इनकम का भुगतान 1 जुलाई, 2024 को किया जाएगा।

Infosys Dividend: देश में आईटी सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस को मार्च तिमाही (Q4 के नतीजों) में बंपर मुनाफा हुआ है। कंपनी ने गुरुवार (18 अप्रैल) को क्वार्टली रिजल्ट घोषित किया है। इसी के साथ इंफोसिस की ओर से शेयर होल्डर्स को बड़ी सौगात भी मिली। कंपनी बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को खत्म वित्तीय वर्ष (फाइनेंशियल ईयर) के लिए 20 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से लाभांश यानी डिविडेंड और इसके अतिरिक्त 8 रुपए प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके अलावा कंपनी को FY 2024-25 में 1% से 3% के बीच रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान है। जनवरी-मार्च तिमाही में इंफोसिस का रेवेन्यू 1.3% बढ़कर 37,923 करोड़ रुपए हो गया।

नारायण मूर्ति के पोते को क्यों मिलेंगे 4.2 करोड़ रु.
कंपनी के इस फैसले से इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति के 5 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 4.2 करोड़ रुपए मिलेंगे। पिछले महीने ही नारायण मूर्ति ने एकाग्र को 240 करोड़ रुपए से अधिक के शेयर गिफ्ट किए थे। जिसके बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी में 5 माह के बच्चे की 15 लाख शेयर या 0.04% हिस्सेदारी हो गई थी। कुल 28 रुपए डिविडेंड के हिसाब से एकाग्र को 4.2 करोड़ रुपए मिलेंगे।

इस तारीख को खाते में आएगी डिविडेंड इनकम?
यह आय शेयरधारकों की डिविडेंड इनकम है, जिसके भुगतान की रिकॉर्ड डेट 31 मई, 2024 है। इंफोसिस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान 1 जुलाई, 2024 को किया जाएगा।

इंफोसिस शेयर महीनेभर में 200 रुपए लुढ़का
पोते को शेयर गिफ्ट करने के बाद इंफोसिस में मूर्ति की हिस्सेदारी 0.40 प्रतिशत से घटकर 0.36% या 1.51 करोड़ शेयर हो गई। इस शेयर ट्रांसफर का तरीका "ऑफ़-मार्केट" था। हालांकि, एकाग्र के इन्फोसिस शेयरों की कीमतों में 30 करोड़ रुपए की गिरावट आई है, क्योंकि उन्हें शेयर मिलने के बाद कीमतों में करीब 200 रुपए की गिरावट आई है। शुक्रवार सुबह 11:15 बजे इंफोसिस के शेयर 1.2% गिरकर 1,402.4 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।

नारायण मूर्ति के परिवार में एक पोता और दो नातिन
बता दें कि नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति नवंबर 2023 में दादा-दादी बने हैं। एकाग्र उनके बेटे रोहन मूर्ति और पत्नी अपर्णा कृष्णन की संतान है। नारायण मूर्ति की बेटी और ब्रिटेन की फर्स्ट लेडी अक्षता मूर्ति की भी दो बेटियां हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story