Stock Market Crash: रेसिप्रोकल टैरिफ से शेयर बाजार थर्राया, सेंसेक्स 1,400 अंक गिरा, निफ्टी 23,200 से नीचे हुआ बंद

Indian Stock Market Crash
X
Stock Market Crash
Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज (1 अप्रैल, 2024) भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1,395 अंक (1.80%) लुढ़ककर 76,019 और निफ्टी 364 अंक (1.55%) गिरकर 23,154 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज (1 अप्रैल, 2024) भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1,395 अंक (1.80%) लुढ़ककर 76,019 और निफ्टी 364 अंक (1.55%) गिरकर 23,154 के स्तर पर पहुंच गया। यह गिरावट मुख्य रूप से अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन द्वारा घोषित होने वाले नए आयात शुल्कों (रेसिप्रोकल टैरिफ) को लेकर बाजार में फैली अनिश्चितता के कारण हुई।

आईटी और फार्मा सेक्टर में भारी गिरावट

  • निफ्टी आईटी और फार्मा सेक्टर में क्रमशः 2.5 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई।
  • बैंकिंग सेक्टर के प्रमुख शेयरों जैसे एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई में भी करीब 1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
  • एफएमसीजी, मेटल, इंफ्रा और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी लगभग 1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में जबरदस्त उछाल
इस गिरावट के बीच कुछ शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 20 प्रतिशत की उछाल देखी गई, जबकि एचएएल (HAL Share) के शेयर 6 प्रतिशत ऊपर रहे, जिसे रक्षा मंत्रालय से 62,700 करोड़ रुपए के LCH हेलीकॉप्टर ऑर्डर मिली।

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार की यह गिरावट अस्थायी हो सकती है, लेकिन निवेशकों को अगले कुछ दिनों में सतर्क रहने की आवश्यकता है। उनका सुझाव है कि निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में विविधता बनाए रखनी चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story