Investment Plans: सोना या शेयर 2024 में किससे चमकेगी किस्मत, पोर्टफोलियो में क्या रखना होगा ज्यादा फायदेमंद

Investment Plan 2024
X
Investment Plan 2024
सोना और शेयर ने एफडी से दोगुना रिटर्न दिया है। शेयर बाजार में करीब 10 हजार अंकों का उछाल दिखा। बाजार से निवेशकों को 16% और गोल्ड में पैसे लगाने वाले को 15 फीसदी रिटर्न मिला। 

Investment Plans: साल 2023 निवेशकों के लिए काफी गोल्डन रहा है। शेयर बजार हो या सोना, दोनों ने ही जमकर रिटर्न दिया। इससे सैकड़ों निवेशक मालामाल हुए हैं। सेंसेक्स ने जहां ऐतिहासिक आंकड़ों को छू लिया तो सोना भी पहली बार 60 हजार के पार पहुंचा। अब बाजार के जानकारों के अनुमान है कि वर्ष 2024 भी निवेशकों को जमकर मुनाफा देकर जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि इस साल निवेशकों को किस एसेटस पर ज्यादा दांव लगाना चाहिए, सोने पर या शेयरों में…

इस बारे में एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए कई काम की जानकारियां दी है। वर्ष 2023 को देखें तो सोना और सेंसेक्स दोनों ने ही जमकर रिटर्न दिया है। ऐसे में निवेशकों के लिए ये दोनों एसेट्स निवेश का बेहतर विकल्प बनकर उभरे हैं। वैसे कहा जाता है कि निवेशकों के लिए शेयर और सोना दोनों ही पोर्टफोलियों में रखना फायदेमंद होता है।

बाजार ने पिछले साल 16% रिटर्न दिया
अगर हम 2023 पर नजर डाले तो शेयर बाजार में करीब 10 हजार अंकों का उछाल दिखा है। इसका मतलब है कि बाजार ने निवेशकों को करीब 16 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसी तरह, अगर गोल्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो 2023 में इस विकल्प में पैसे लगाने वाले को करीब 5 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है। ऐसे में हम 2024 को लेकर एक्सपर्ट से शेयर बाजार और सोना दोनों का ही प्रोजेक्शन लेकर आए है। जिससे निवेशकों को यह जानने में आसानी होगी कि वे अपना पैस किस विकल्प में लगाएं।

शेयर बाजार फिर देगा तगड़ा रिटर्न?
इक्विटी और शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि सल 2024 में भी सेंसेक्स का प्रदर्शन जबरदस्त रहेगा। उन्होंने बताया कि 2024 को समाप्ति तक सेंसेक्स 83.250 और निफ्टी 25,000 के आंकड़े को पार कर सकता है। बता दें कि 2023 में सेंसेक्स 71,434 पर बंद हुआ है। इस हिसाब से देखा जाए तो 2024 में सेंसेक्स करीब 12 हजार अंको का उछाल हासिल कर सकता है। यह करीब 14.41 फीसदी का रिटर्न हुआ। इससे पहले 2 जनवरी, 2023 को सेंसेक्स 61368 के स्तर पर बंद हुआ था। यानी शेयर बाजार से निवेशकों को इस साल 14 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिलने का अनुमान है।

सोने पर क्यों लगाएं दांव?
जानी मानी कमोडिटी फर्म का कहना है कि शेयर मार्केट में जिस तरह के हालात चल रहे हैं और महंगाई से पूरी दुनिया पर दबाव बना रखा है तो 2024 में गोल्ड की कीमतों में तेज उछाल का अनुमान है। उन्होंने कहा कि गोल्ड में 2023 को 63,203 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ और अपने निवेशकों को 14.88 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया। 3 जनवरी, 2024 को 24 कैरेट शुद्धता वले सोने का भाव 63344 रुपये रहा जो साल के आखिर तक 72 हजार रुपये तक जा सकता है।
इस लिहाज से एक तोला सोना खरीदने वाले को प्रति 20 ग्राम करीब 9 हजार रुपये का फायदा होगा। इसका मतलब है कि गोल्ड पर इस साल 152 फीसदी का रिटर्न मिलने का अनुमान है। इसलिए निवेशक गोल्ड में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। वैसे भी गोल्ड को निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता रहा है। ऐसे में गोल्ड पर पैसा लगाना काफी लाभकारी साबित हो सकता है।

फिर दोनों में बेस्ट कौन है?
आकड़ों से स्पष्ट है कि न लेकर बजार और सोना दोनों ही दहाई अंकों में रिटर्न दे रहे है। दोनों का ही अनुमान लगभग एक जैसा है। ऐसे में निवेशकों को दोनों ही विकल्पं को अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहिए। जो निवेशक ज्यादा जोखिम उठाने को क्षमता रखते है उन्हें ज्यादातर पैसे शेयर बजार में लगाना चाहिए। वहीं कम जोखिम को क्षमता रखने वालों को गोल्ड पर दांव लगाना चाहिए। सोने पर इसलिए भी ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि शेयर मार्केट में चल रही उथल- पुथल को देखे तो सोने की मांग आगे और बढ़ने का अनुमान है। इसके अलावा महंगाई व बढ़ती ब्याज दरों की वजह से भी सोना हॉट कमोडिटी बना रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story