Logo
election banner
7th pay commission latest news: मध्यप्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों और 4.50 लाख पेंशनर्स को 46 फीसदी महंगाई भत्ता यानी DA का लाभ 1 मार्च 2024 से मिलेगा। केंद्र के मुकाबले अब भी यह 4 फीसदी कम है।

7th pay commission latest news: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अब 46% महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। सरकार ने लोकसभा चुनाव और होली से पहले तोहफा दिया है। इससे कर्चारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी। बता दें कि मध्य प्रदेश के 12 लाख कर्मचारी व पेंशनर्स का महंगाई भत्ता पिछले 8 महीने से अटका था। इसे लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। दूसरी ओर, पिछले दिनों केंद्र सरकार के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारें भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं।

मप्र में कमर्चारियों को केंद्र से 4% कम DA  
मध्यप्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों और 4.50 लाख पेंशनर्स को 46 फीसदी महंगाई भत्ता यानी DA का लाभ 1 मार्च 2024 से मिलेगा। जबकि 1 जुलाई 2023 से 29 फरवरी 2024 तक के एरियर का भुगतान तीन समान किस्तों में किया जाएगा। इससे पहले सरकार ने 1 जनवरी 2023 को महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 42% किया था। केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ते का फायदा मिल रहा है। 

महंगाई भत्ता 8% बढ़ाने की हो रही थी मांग 
मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के संगठनों ने महंगाई भत्ते से जुड़ा आदेश जारी करने में देरी को लेकर शुक्रवार को मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि DA में 8 फीसदी की बढ़ोतरी होनी चाहिए ताकि यह केंद्र सरकार के बराबर पहुंच सके। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब प्रदेश के कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा। 

4% DA का भुगतान 8 महीने से अटका  
बता दें कि मप्र में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू के चलते कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से लंबित 4% डीए का भुगतान नहीं हो पाया था। अब बढ़े हुए डीए के एरियर का भुगतान करने से सरकार पर 1280 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च बढ़ेगा।  

यूपी और राजस्थान में महंगाई भत्ता बढ़ा
राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों और 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। सरकार ने बुधवार को 2 फीसदी डीए बढ़ाने का ऐलान किया। इससे कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा। कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से बढ़े हुए भत्ते का लाभ मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर 1640 करोड़ रुपए का बोझ आएगा। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा दिया है, जिसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया। 

5379487