Adani Stocks: अडाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी, Adani Green और टोटल गैस में 19% तक का उछाल

Adani Group
X
Adani Group
Adani Group Shares: गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स पर अडाणी टोटल गैस 14% बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। जबकि अडानी ग्रीन और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 10% का अपर सर्किट लगा।

Adani Group Shares: अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार (28 नवंबर) को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। अडाणी ग्रीन एनर्जी द्वारा गौतम अडाणी ​​​​​, सागर अडाणी और सीनियर एक्जीक्यूटिव विनीत जैन पर अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) के आरोपों को "गलत" बताने के बाद शेयरों में यह उछाल आई। हालांकि, कंपनी ने यह स्वीकार किया कि इन अधिकारियों के खिलाफ अन्य तीन आरोप सिक्योरिटीज और वायर फ्रॉड जारी हैं।

आज Adani Stocks का प्रदर्शन
गुरुवार सुबह 11:09 बजे अडाणी टोटल गैस 19% चढ़कर ₹823.30 पर पहुंच गया। अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 10% अपर सर्किट में बंद हुए। अडाणी पावर में 11% की बढ़त दर्ज हुई, जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज 5% बढ़कर ₹2,526 पर पहुंच गया। अन्य कंपनियों जैसे अडाणी पोर्ट्स, अडाणी विल्मर और अंबुजा सीमेंट्स में 1% से 3% की तेजी देखी गई है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में इन शेयरों ने हालिया लोअर लेवल से 44% तक की तेजी दर्ज की है।

ये भी पढ़ें... अडाणी ग्रुप की स्टॉक एक्सचेंज को सफाई, कहा- अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप गलत

कानूनी स्थिति पर अडाणी ग्रुप की सफाई
DoJ के आरोपों में गौतम अडाणी, सागर अडाणी और विनीत जैन का नाम FCPA (फॉरेन करप्ट प्रैक्टिस एक्ट) के उल्लंघन में शामिल नहीं है। हालांकि, अन्य आरोपों पर अभी जांच जारी है। ऐसे में बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक ग्रुप की कानूनी और वित्तीय स्थिति पर नजर बनाए रखें। कानूनी और बाजार स्थितियों में बदलाव निवेश के भविष्य को प्रभावित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... रिश्वतकांड में गौतम अडाणी के खिलाफ जारी हो चुका है अरेस्ट वारंट, कोर्ट कर चुकी है इसे पब्लिक

रेटिंग एजेंसियों की प्रतिक्रिया
मंगलवार को मूडीज और फिच ने अडाणी ग्रुप की कई कंपनियों की रेटिंग आउटलुक को "स्टेबल" से "नेगेटिव" कर दिया। फिच ने कुछ कंपनियों को "रेटिंग वॉच नेगेटिव (RWN)" में भी डाला है। जिसके बाद अबू धाबी स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने अडाणी ग्रुप में अपने निवेश को लेकर सकारात्मक रुख बनाए रखा है। IHC ने कहा कि अडाणी ग्रुप का ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबिलिटी सेक्टर में योगदान उनके विश्वास को दर्शाता है। तंजानिया ने भी अडाणी ग्रुप के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को जारी रखने का आश्वासन दिया है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। ऐसे में कोई भी निवेश सोच-समझकर करें और इसके लिए पहले बाजार विशेषज्ञों से सलाह अवश्य लें)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story