Facebook यूजर्स के लिए खुशखबरी, आ रहा है Dark Mode फीचर, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook अपने मैसेंजर ऐप (Facebook) के लिए बड़ा फीचर लेकर आने वाली है। Facebook मैसेंजर ऐप (Facebook Messenger) के लिए डार्क मोड (Dark Mode) फीचर को जल्द ही लॉन्च कर सकती है और इससे फेसबुक (Facebook) यूजर्स को भी फायदा होगा।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook अपने मैसेंजर ऐप (Facebook) के लिए बड़ा फीचर लेकर आने वाली है। Facebook मैसेंजर ऐप (Facebook Messenger) के लिए डार्क मोड (Dark Mode) फीचर को जल्द ही लॉन्च कर सकती है और इससे फेसबुक (Facebook) यूजर्स को भी फायदा होगा। इस फीचर (Dark Mode) की मदद से यूजर्स अपने मैसेंजर ऐप के बैकग्राउंड को डार्क कर सकेंगे, जो कि अभी सफेद कलर का है और इस फीचर (Dark Mode) के आने के बाद ही फोन की बैटरी भी कम खर्च होगी। जेन मानचुन वॉन्ग के अनुसार, मैसेंजर (Facebook Messenger) के इस नए यूआई को सिर्फ कुछ ही देशों में पेश किया गया है। लेकिन यह कौन से देश है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन यह जानकारी पक्की है कि यह फीचर अमेरिका को भी नहीं मिला है।
फेसबुक (Facebook) ने डार्क मोड फीचर (Dark Mode) की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और साथ ही नए साल में इस फीचर को जल्द ही दुनिया के सामने पेश भी करेगा। डार्क मोड (Dark Mode) मैसेंजर ऐप (Facebook Messenger) के बैकग्राउंड को एकदम ब्लैक कर देगा और ऐप के टेक्स्ट वाइट हो जाएंगे।
आसान भाषा में कहे फेसबुक (Facebook) अपने मैसेंजर ऐप (Facebook Messenger), जितनी भी सफेद के साथ लाइट ग्रे कलर की है, डार्क मोड (Dark Mode) के आते ही ब्लैक हो जाएंगी। लेकिन कंपनी (Facebook) ने अपने मैसेंजर (Facebook Messenger) में रंगीन एलिमेंट्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है।
वॉन्ग ने बताया है कि कंपनी (Facebook) के मैसेंजर ऐप (Facebook Messenger) में डार्क मोड (Dark Mode) को ओपन करने के लिए ऐप में मी सेक्शन दिखाई देगा, जिसको टैप करने से ही यह फीचर (Dark Mode) एक्टिवेट हो जाएगा। फेसबुक (Facebook) का यह फीचर (Dark Mode) अभी टेस्टिंग के फेस में ही और इसमें कई सुधार किए जा रहे है।
सरकार बनाएगी सोशल मीडिया के लिए नए नियम, Google, Facebook और Whatsapp की बढ़ेगी मुश्किल
बता दें कि फेसबुक (Facebook) ने कहा है कि जब डार्क मोड (Dark Mode) की टेस्टिंग का प्रोसेस सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा, तब इस डार्क मोड (Dark Mode) को दुनिया के सामने पेश कर दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Facebook Facebook Messenger Dark Mode Feature Testing upcoming features upcoming features on facebook facebook messenger dark mode Facebook Messenger facebook messenger dark mode apk facebook messenger dark mode ios facebook messenger dark mode reddit facebook messenger dark mode iphone facebook messenger dark mode enable facebook messenger dark mode update facebook messenger dark mode chrome facebook messenger dark mode tweak facebook messenger apk facebook messenger cleaner facebook messenger download pc