Facebook WhatsApp के लिए लेकर आएगा क्रिप्टोकरेंसी, सबसे पहले भारत में होगा लॉन्च, जानें सब कुछ
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook जल्द ही Whatsapp के लिए क्रिप्टोकरेंसी बनाने की तैयारी कर रही है। वहीं इस करेंसी को सबसे पहले भारत में रोल आउट किया जा सकता है।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook जल्द ही Whatsapp के लिए क्रिप्टोकरेंसी बनाने की तैयारी कर रही है। वहीं इस करेंसी को सबसे पहले भारत में रोल आउट किया जा सकता है।
साथ ही यूजर्स इसे व्हाट्सऐप के जरिए पेमेंट के रुप में इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं एक रिपोर्ट से इस जानकारी का खुलासा हुआ है।
Amazon / Xiaomi Redmi 6A की सेल शुरू, मिलेंगे खास ऑफर्स के साथ बिग डिस्काउंट
क्रिप्टोकरेंसी भी बिटकॉइन की तरह है, वहीं फेसबुक ने क्रिप्टोकरेंसी का नाम स्टेबलकॉइन दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक अब भी इस करेंसी पर काम कर रहा है और कुछ समय के बाद इसको लॉन्च भी कर सकता है। फेसबुक की यह करेंसी यूएस डॉलर पर आधारित होगी और ज्यादा भरोसेमंद होगी।
इससे पहले कई रिपोर्ट आई थी, जिसमें यह पता चला था कि फेसबुक क्रिप्टूकरेंसी पर काम कर रहा है। लेकिन कब यूजर्स इस करेंसी को इस्तेमाल कर पाएंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली थी। स्टेबलकॉइन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि भारत इस समय करीब 200 मिलियन यूजर्स है।
2014 में फेसबुक ने दुनिया की दिग्गज कंपनी पेपल के प्रेसिडेंट डेविड मार्कस को चुना था। लेकिन अभी डेविड मार्कस फेसबुक मैसेजर के ही हैड है और क्रिप्टोकरेंसी के हेड हो सकते है। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि फेसबुक भी ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल करेगी।
कॉल ड्राप को लेकर TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों पर लगाया 56 लाख का जुर्माना
बता दें कि WhatsApp अपनी पेमेंट सर्विस को लॉन्च करने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए कंपनी ने काफी समय पहले से ही टेस्टिंग शुरू कर दी है, लेकिन अब तक व्हाट्सऐप को लॉन्च लाइसेंस नहीं मिला है। अब देखना होगा कि क्या व्हाट्सऐप को भारत में पेमेंट ट्रांसफर को मंजूरी मिलेगी या नहीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Report Facebook WhatsApp Cryptocurrency Stablcoin WhatsApp Payment facebook cryptocurrency ads facebook cryptocurrency policy facebook cryptocurrency ban facebook cryptocurrency advertising facebook cryptocurrency ads addendum facebook cryptocurrency ad application facebook cryptocurrency approval facebook cryptocurrency products services policy facebook cryptocurrency form whatsapp payments whatsapp payment in india whatsapp payment setup whatsapp payment features whatsapp payment download whatsapp payment