Skoda Discount: इस SUV पर 5 लाख का डिस्काउंट, लेकिन लिमिटेड टाइम के लिए आया ऑफर

Skoda Kodiaq
X
Skoda Kodiaq
स्कोडा इंडिया अपनी फ्लैगशिप SUV कोडियाक पर धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इस कार पर 5 लाख रुपए के बेनिफिट्स दे रही है।

Skoda Kodiaq Offers Rs 5 Lakh: स्कोडा इंडिया अपनी फ्लैगशिप SUV कोडियाक पर धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इस कार पर 5 लाख रुपए के बेनिफिट्स दे रही है। कोडियाक SUV की एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपए है। ये सिर्फ सिंगल वैरिएंट में आती है। ये डिस्काउंट लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है। ग्राहकों का इसका फायदा 30 नवंबर तक भी नहीं मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने भारतीय बजार में सब फोर-मीटर SUV सेगमेंट में स्कोडा काइलक को लॉन्च किया है।

डीलरशिप से पता करें पूरा ऑफर
कोडियाक
SUV पर मिलने वाले ज्यादातर बेनिफिट्स सिर्फ 2023 स्टॉक पर ही दिए जा रहे हैं। हालांकि, कोडियाक SUV खरीदने में रुचि रखने वाले ग्राहकों को अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्कोडा डीलरशिप से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। माना जा रहा है कि कंपनी इस SUV का नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। इस वजह से भी इसके पुराने मॉडल पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अपडेटेड न्यू थ्री-रो SUV मार्च 2025 में एंट्री कर सकती है।

ये भी पढ़ें... होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्रैंड एंट्री के लिए तैयार, सिंगल चार्ज में 104 km रेंज

ऐसी होगी नई कोडियाक के फीचर्स

>> 2025 कोडियाक में मिलने वाले बदलाव की बात करें तो इसमें नए स्प्लिट LED हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए Sलॉय व्हील और ग्रिल, सी-आकार की LED टेललाइट्स और टेलगेट पर सिग्नेचर 'स्कोडा' लेटरिंग के साथ अपडेट डिजाइन मिलेगा।

>> इंटीरियर में नए डुअल-टोन थीम, ऑटो-डिमिंग IRVM, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10-इंच वर्चुअल कॉकपिट और एक बड़ा 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके अलावा ADAS सुइट भी मिल हो सकता है।

ये भी पढ़ें... 2 साल में 1 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंच गई ये दमदार SUV, माइलेज भी 30KM

>> अपकमिंग 2025 स्कोडा कोडियाक का पावरट्रेन इसके पिछले मॉडल से लिया जाएगा। यह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के जरिए 187bhp का पावर और 320Nm की पीक टॉर्क देता है।

>> कोडियाक के अलावा, स्कोडा 2025 तक फेसलिफ्टेड कुशाक, नई सुपर्ब और एन्याक EV को भी लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि काइकल भारतीय बाजार में सफल होती है तब कंपनी सब 4-मीटर सेगमेंट में कुछ नई SUVs भी प्लान करे।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story