Nissan Motor: भारत में न्यू निसान मैग्नाइट की बंपर डिमांड, निसान मोटर ने अक्टूबर में बेचीं 5570 कारें

New Nissan Magnite 2024
X
New Nissan Magnite 2024
Nissan Motor India: भारत में निसान की नई मैग्नाइट की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स रेंज को और विस्तार दिया। 'मेड इन इंडिया' मैग्नाइट 45 से ज्यादा नए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक्सपोर्ट की जा रही है।

Nissan Motor India: इस साल त्योहारी सीजन में न्यू निसान मैग्नाइट की भारतीय बाजार में बंपर डिमांड देखने को मिली। जिसके चलते निसान मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2024 में कुल 5570 कारों की बिक्री रिकॉर्ड की। इस बिक्री में घरेलू होलसेल मार्केट में 3121 कारें और एक्सपोर्ट मार्केट में 2449 कारें शामिल हैं। कंपनी का यह प्रदर्शन निसान के क्वालिफाइड प्रोडक्ट्स और ग्राहकों की संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता को संकेत है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 'मेड इन इंडिया' मैग्नाइट का दबदबा
भारत में निसान की नई मैग्नाइट लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की सीरीज को और विस्तार दिया है। 'मेड इन इंडिया' मैग्नाइट को 45 से ज्यादा नए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है, जिससे निसान की 65 से ज्यादा देशों में मौजूदगी दर्ज हो चुकी है। मैग्नाइट में बोल्ड डिजाइन के साथ 20 से ज्यादा फर्स्ट और बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे ग्राहकों के बीच और भी लोकप्रिय बना रहे हैं।

निसान मोटर इंडिया ने उपलब्धि पर क्या कहा?
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा- "हम अपने ग्राहकों का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने इस त्योहारी सीजन में नई निसान मैग्नाइट को बेहतरीन प्रतिक्रिया दी। यह देखना प्रेरणादायक है कि कैसे मैग्नाइट ने बाजार में नई ऊर्जा का संचार किया है। हम गुणवत्ता, इनोवेशन और एक बेहतरीन कार अनुभव देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"

इस उपलब्धि ने निसान के लिए भारत को एक महत्वपूर्ण एक्सपोर्ट हब के रूप में मजबूत किया है, जो 'वन कार, वन वर्ल्ड' सिद्धांत का शानदार उदाहरण है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story