Kawasaki Z1100: कंपनी न्यू जनरेशन की मोटरसाइकिल कर रही तैयार, कोडनेम की डिटेल से हुआ खुलासा

New generation Kawasaki Z1100 being readied: कावासाकी अपनी लीटर-क्लास Z सुपरनेकेड को नए Z1100 के रूप में नए सिरे से लाने का प्लान बना रही है। कैलिफोर्निया एयर रिसोर्सेज बोर्ड (CARB) से लीक हुए डॉक्युमेंट में बड़ी Z की कथित नई जनरेन का जिक्र किया गया है। Visordown की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका कोडनेम ZR1100HT है। कैलिफोर्निया एयर रिसोर्सेज बोर्ड मोटरसाइकिलों के उत्सर्जन को कंट्रोल करता है। उनके डेटाबेस में चार बाइक लिस्टेड थीं। उनमें से आखिरी ने विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया।
मॉडल का कोडनेम ZR1000-A2
डेटाबेस में जो बाइक लिस्टेड थीं उनके कोडनेम ZR1100HT था, जो 2003 Z1000 के लिए इस्तेमाल किए गए पहले के इंटरनल नेम ZR1000-A1 के समान है। बाद के मॉडल का कोडनेम ZR1000-A2 था। ZR1100HT के उल्लेख के अलावा, डॉक्युमेंट सिर्फ टेस्टिंग की गई बाइक के इनअर्टिल मास (जड़त्वीय द्रव्यमान) का खुलासा करता है, जो 370 किलोग्राम है। इसकी इंजन कैपेसिटी 1,099cc है।
ये भी पढ़ें... इस मोटरसाइकिल को अब नए कलर में खरीद पाएंगे, जानिए कितनी रखी कीमत?
महंगी लग्जरी बाइक से मुकाबला
वर्तमान में यह अपडेटेड 1,099cc मिल 136hp का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है और निंजा 1100 और वर्सेस 1100 को पावर देता है। उम्मीद है कि नई Z1100 में होंडा CB1000 हॉर्नेट और सुजुकी GSX-S1000 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करने के लिए वही इंजन होगा। लॉन्च होने पर Z1100 को कावासाकी के स्ट्रीट फाइटर पोर्टफोलियो में सुपरचार्ज्ड Z H2 और Z900 के बीच में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें... अब इस SUV को 2 नए वैरिएंट में भी खरीद पाएंगे, कम कीमत में सनरूफ का मजा मिलेगा
कावासाकी ने Versys 650 पेश किया
कावासाकी ने Ninja 500, Ninja 650 और Eliminator मोटरसाइकिलों के अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने के बाद अब भारतीय बाजार में 2025 Versys 650 को पेश कर दिया है। यह एडवेंचर टूरर बाइक नए कलर ऑप्शन और कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड्स के साथ आई है, जो इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम बनाते हैं। 2025 Kawasaki Versys 650 को अब भारत में ₹7,93,000 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है। यह पिछले मॉडल की तुलना में ₹16,000 महंगा है। इसकी बढ़ी हुई कीमत का कारण नए स्टाइलिंग अपडेट और कुछ फीचर एन्हांसमेंट्स हैं।
(मंजू कुमारी)
