2025 Triumph Scrambler 400 X: इस मोटरसाइकिल को अब नए कलर में खरीद पाएंगे, जानिए कितनी रखी कीमत?

2025 Triumph Scrambler 400 X
X
2025 Triumph Scrambler 400 X
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार के लिए अपनी स्क्रैम्बलर 400 X मोटरसाइकिल में नया कलर जोड़ा है। लावा रेड कलर मोटरसाइकिल के टैंक पर ही दिखने को मिलता है।

2025 Triumph Scrambler 400 X Launched in New Colour: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार के लिए अपनी स्क्रैम्बलर 400 X मोटरसाइकिल में नया कलर जोड़ा है। अब इस बाइक को ग्राहक नए लावा रेड सैटिन कलर में भी खरीद पाएंगे। यह नया पेंट स्कीम मौजूदा वॉल्केनिक रेड/फैंटम ब्लैक शेड से काफी अलग है। इसमें सैटिन फिनिश मिलती है। देखने में ये कलर काफी अट्रैक्टिव नजर आता है। लावा रेड कलर मोटरसाइकिल के पेट्रोल टैंक पर ही दिखने को मिलता है।

रेगुलर मॉडल से 758 रुपए महंगी
इसके फोटोज को देखने से पता चलता है कि नया लावा रेड सैटिन शेड ज्यादा वाइब्रेंट है। इसमें प्रीमियम फिनिश है। यह नया कलरवे मौजूदा रेड पेंट स्कीम की जगह लेता है, जबकि अन्य कलर ऑप्शन अपरिवर्तित रहेंगे। ट्रायम्फ ने स्क्रैम्बलर 400 X की कीमत में मामूली बढ़ोतरी भी की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.67 लाख रुपए है। यानी अपने रेगुलर मॉडल से इसकी कीमत 758 रुपए ज्यादा है।

ये भी पढ़ें... अब इस SUV को 2 नए वैरिएंट में भी खरीद पाएंगे, कम कीमत में सनरूफ का मजा मिलेगा

इंजन में कोई चेंजेस नहीं किए गए
मैकेनिकली स्क्रैम्बलर 400 X में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी इसमें TR-सीरीज, 398cc, लिक्विड-कूल्ड मोटर को जारी रखा गया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह सिंगल-सिलेंडर थम्पर करीब 40bhp का पावर और करीब 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर अपनी स्मूथ और लीनियर पावर डिलीवरी और वर्सटाइल नेचर के लिए जानी जाती है। गियरबॉक्स भी काफी अच्छा है और एक आश्वस्त क्लिक के साथ गियर में स्लॉट करता है।

ये भी पढ़ें... 9-इंच इन्फोटेनमेंट, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट; इस SUV का समर एडिशन लॉन्च

सिटी और हाईवे पर बेहतर परफॉर्मेंस
स्क्रैम्बलर 400 X दुनियाभर के मार्केट के हिसाब से तैयार की गई मोटरसाइकिल है। साथ ही, ये सिटी और हाईवे दोनों पर बेहतर परफॉर्मेंस देती है। इसमें एक रोडस्टर की फुर्ती है जबकि यह हल्की ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी वाली एक अच्छी टूरिंग मोटरसाइकिल है। इस बीच, ट्रायम्फ एक अधिक ऑफ-रोड-विशिष्ट स्क्रैम्बलर 400 XC पर काम कर रहा है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story