Hyundai Exter: अब इस SUV को 2 नए वैरिएंट में भी खरीद पाएंगे, कम कीमत में सनरूफ का मजा मिलेगा

Hyundai Exter range extended
X
Hyundai Exter range extended
हुंडई ने अपनी एंट्री-लेवल एक्सटर SUV की लाइन-अप का विस्तार किया है। दरअसल, कंपनी ने इस कार में दो नए वैरिएंट S स्मार्ट और SX स्मार्ट को शामिल किया है।

Hyundai Exter range extended with two new variants: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी एंट्री-लेवल एक्सटर SUV की लाइन-अप का विस्तार किया है। दरअसल, कंपनी ने इस कार में दो नए वैरिएंट S स्मार्ट और SX स्मार्ट को शामिल किया है। नए वैरिएंट की मदद से कंपनी का लक्ष्य प्रतिस्पर्धी कीमतों पर प्रीमियम फीचर्स की तलाश करने वाले ग्राहकों को अपनी तरफ खींचना है। इन नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और CNG पावरट्रेन में खरीद पाएंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर से होता है।

एक्सटर के नए वैरिएंट की कीमतें
हुंडई एक्सटर के नए वैरिएंट की कीमतों की बात करें तो S Smart MT की कीमत 7,68,490, SX Smart MT की कीमत 8,16,290 रुपए, S Smart AMT की कीमत 8,39,090 रुपए, SX Smart AMT की कीमत 8,83,290 रुपए, S Smart Hy-CNG Duo की कीमत 8,62,890 रुपए और SX Smart Hy-CNG Duo की कीमत 9,18,490 रुपए है।

ये भी पढ़ें... अप्रैल में ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आईं ये कारें, पंच या वैगनआर नहीं इस मॉडल ने मारी बाजी

एक्सटर के नए वैरिएंट के फीचर्स

>> हुंडई एक्सटर S स्मार्ट वैरिएंट में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और SX स्मार्ट वैरिएंट पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट-की शामिल की गई है। इसके अलावा, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले और रियर कैमरा के साथ 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम एक्सेसरी के तौर पर उपलब्ध रहेगी। कंपनी कार के साथ जो एक्सेसरीज दे रही है उसकी कीमत 14,999 रुपए है। इस पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है।

>> एक्सटर S स्मार्ट में LED टेललैंप और LED DRL, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर AC वेंट और कवर के साथ 15-इंच के स्टील व्हील मिलते हैं। दूसरी तरफ, एक्सटर SX स्मार्ट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, शार्कफिन एंटीना, TPMS, प्रोजेक्टर हेडलैंप और कवर के साथ 15-इंच के स्टील व्हील मिलते हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एक्सटर रेंज में अब ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें... कंपनी की ये 'छोटी फॉर्च्यूनर' अगले साल होगी लॉन्च, जानिए कितनी खास होगी?

एक्सटर के नए वैरिएंट का इंजन
अब बात करें इसके इंजन को तो एक्सटर के नए वैरिएंट में 1.2-लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन है, जो 83ps की पावर और 114Nm का टॉर्क देता है, जबकि CNG वैरिएंट 69ps का पावर और 95Nm का टॉर्क आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स उपलब्ध है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story